हैदराबाद : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एजिसिलोस डेमेट्रियड्स को मुंबई में गिरफ्तार किया है. एजिसिलोस अभिनेता अर्जुन रामपाल के साथी गैब्रिएला डेमेट्रियड्स के भाई हैं. इन पर मुंबई में संचालित ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा होने का आरोप लगा है.
इसी बीच अल्प्राजोलम-ए एस नाम की दवा भी चर्चा में आई है. यह एक जेनेरिक एंटी-एंग्जाइटी दवा है और शहरी भारतीयों के बीच इसकी मांग काफी बढ़ गई है. पेशेवरों से लेकर गृहणियां तक इस दवा का इस्तेमाल कर रही हैं. इस दवा के बेजा इस्तेमाल से जीवन पर दुष्प्रभाव भी पड़ रहे हैं. दरअसल, इस दवा के बिना ठीक मात्रा की जानकारी के प्रयोग करने से लोगों को नशा होता है.
जो लोग अवसाद से पीड़ित हैं वह इस दवा के असर से आत्महत्या तक कर लेते हैं. पिछले साल भारतीय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अल्प्राजोलम पर प्रतिबंध भी लगा दिया था.
क्या है अल्प्राजोलम?
अल्प्राजोलम दवाओं के एक समूह से संबंधित है जिसे बेंजोडायजेपाइन कहा जाता है. इसका उपयोग एंग्जाइटी और पैनिक डिसऑर्डर के उपचार में किया जाता है. इसे सिर्फ डॉक्टर की सलाह पर लिया जाता है. ऐसा माना जाता है कि अल्प्राजोलम मस्तिष्क में न्यूरोट्रांसमीटरों की गतिविधि को बढ़ाकर काम करती है.
पंजीकृत दुकान से न खरीदी गई दवा या बिना डॉक्टर की सलाह के ली गई यह दवा बेहद खतरनाक हो सकती है. अवसाद ग्रस्त लोगों को यह दवा दी जाती है, हालांकि अक्सर लोगों को इसकी लत लग जाती है. खतरा तब और बढ़ जाता है जब दवा लेने वाले को और किसी मादक पदार्थ की भी लत होती है.
क्या हैं इसके साइड इफेक्ट?
अल्प्राजोलम के कई साइड इफेक्ट हो सकते हैं. यदि किसी को अल्प्राजोलम लेने के बाद उनींदापन, हल्कापन, सिरदर्द, थकान, चक्कर आना, चिड़चिड़ापन जैसे लक्षण महसूस हों तो उन्हें डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
साइड इफेक्ट होने के कुछ और लक्षण
- ध्यान केंद्रित कर पाने में कठिनाई
- सूखापन
- लार में वृद्धि
- कब्ज
- भूख में बदलाव
- वजन में बदलाव
- पेशाब में कठिनाई
- जोड़ों में दर्द
- सांस की तकलीफ
- ऐसी चीजें दिखाई या सुनाई देना जो मौजूद नहीं हैं (मतिभ्रम)
- त्वचा पर लाल चकत्ते
- त्वचा या आंखों का पीला पड़ना
- अवसाद
- स्मृति से जुड़ी समस्याएं
- भ्रम
- बोल पाने के साथ समस्याएं
- व्यवहार या मनोदशा में असामान्य परिवर्तन
- नुकसान पहुंचाने और खुद को मारने के बारे में सोचना
- खुद को नुकसान पहुंचाने या खुदकुशी करने की कोशिश करना