बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में माइको लेआउट थाने की पुलिस ने शनिवार को एक ड्रग्स गैंग का भंडाफोड़ किया है. यह गैंग चॉकलेट ड्रग्स और गांजे की बिक्री में शामिल था. पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
आजीविका चलाने के लिए बेचना शुरू किया ड्रग्स
पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों में आयुष पांडे, रोहित राम और नूर अली शामिल हैं. ये तीनों मूल रूप से असम और झारखंड के बताए गए हैं. पुलिस ने बताया कि ये लोग कोरियर बॉय के रूप में नौकरी करने बेंगलुरु आए थे और यहीं बस गए. पुलिस ने यह भी बताया कि कोरोना के चलते इन लोगों की नौकरी चली गई और आजीविका चलाने के लिए ड्रग्स और गांजा बेचना शुरू कर दिया.
पूरे बेंगलुरु में बेचते थे ड्रग्स
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह लोग नए साल के अवसर पर होने वाली पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई करने की योजना बना रहे थे. तीनों आरोपियों ने कोरियर ब्वॉय बनकर चॉकलेट ड्रग्स और गांजे को टेडी बियर, स्पीकर बॉक्स, मेडिकल किट बॉक्स और खाली सीपीयू में आपूर्ति करने की योजना बनाई थी. पुलिस के अनुसार, ये बेंगलुरु के अधिकांश इलाकों में ड्रग्स बेचने का धंधा करते थे.
पढ़ें-दीपावली से पहले बुझ गए कई परिवारों के चिराग
23 लाख 80 हजार रुपये की ड्रग्स बरामद
पुलिस ने इनके पास से 4.330 किलोग्राम चॉकलेट चरस, 170 ग्राम मैंगो मारिजुआना, 120 ग्राम हैश ऑयल, 270 ग्राम चरस, 8 ग्राम ब्राउन शुगर, 9 एमडीएमए और 100 एलएसडी स्ट्रिप्स जब्त किए हैं. इनकी कुल कीमत करीब 23 लाख 80 हजार रुपये आंकी गई है. इसके अलावा इनके पास से दो बाइकें और तीन मोबाइल भी बरामद किए गए हैं.