चेन्नई : चेन्नई एयर कस्टम्स द्वारा नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है और चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. विभाग ने 30 लाख रुपये की कीमत का तीन किलोग्राम स्यूडोएफेड्रिन जब्त किया है. यह मसालों के पैकेट में छुपा हुआ था. यह एनडीपीएस अधिनियम के तहत जब्त किया गया है.
तमिलनाडु : नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार - स्पाइस पाउडर
चेन्नई में कस्टम विभाग ने नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
![तमिलनाडु : नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार Drug smuggling](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9165266-thumbnail-3x2-tn.jpg)
Drug smuggling
यह नशीली दवा ऑस्ट्रेलिया ले जाई जा रही थी.
कस्टम विभाग ने मामला दर्ज कर लिया है और इस मामले में जांच की जा रही है. कस्टम विभाग ने पुदुक्कोट्टई से एंटनी (41), चेन्नई से सादिक (37), बेंगलुरु से कान (30) और थेनी के सेल्वम (35) को गिरफ्तार किया है.