दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राज्य, केंद्र शासित प्रदेश रेमडेसिविर की कालाबाजारी रोकें : डीसीजीआई - भारत के औषधि महानियंत्रक

भारत के औषधि महानियंत्रक डॉ. वीजी सोमानी ने दवा नियंत्रकों से कोरोना वायरस के उपचार में इस्तेमाल होने वाली एंटी-वायरल वैक्सीन रेमडेसिविर की कालाबाजारी रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखने को कहा है.

remdesivir
रेमडेसिविर

By

Published : Jul 8, 2020, 7:47 AM IST

नई दिल्ली : भारत के दवा नियामक ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के दवा नियंत्रकों को एंटी-वायरल वैक्सीन रेमडेसिविर की कालाबाजारी रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखने को कहा है. इस दवा को आपातकालीन और सीमित आधार पर कोविड-19 मरीजों के उपचार में इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी गई है.

भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) डॉ. वीजी सोमानी ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के दवा नियंत्रको को भेजे एक पत्र में कहा कि उनके कार्यालय को एक पत्र प्राप्त हुआ है जिसमें चिंता जताई गई है कि कुछ गलत लोग दवा को महंगे दाम पर बेचने और इसकी कालाबाजारी में संलिप्त हैं.

उन्होंने कहा कि यह शिकायत सोशल मीडिया मंच लोकल सर्किल्स से स्वास्थ्य मंत्रालय के जरिए प्राप्त हुई है.

पढ़ें :- कोरोना महामारी को देखते हुए देश में क्लीनिकल ट्रायल की तैयारी

सोमानी ने पत्र में कहा, ' उपरोक्त के मद्देनजर आपसे अनुरोध है कि अपने सतर्कता अधिकारियों को रेमडेसिविर टीके को अधिकतम खुदरा मूल्य से अधिक पर बिक्री और इसकी कालाबाजारी को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दें.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details