महाराष्ट्रः पुणे में दो दोस्तों के बीच लगी शर्त में एक दोस्त ने महज 9 मिनट में 45 कप चाय पी ली. 45 कप चाय पीने वाले इस शख्स का नाम सचिन शिंदे है. इनकी अपने दोस्त के साथ शर्त लगी थी . शर्त एक हजार रुपयों की थी.
शर्त के मुताबिक 20 मिनट में 45 कप चाय खत्म करनी थी.
सचिन ने शर्त के मुताबिक चाय पीना शुरु किया. उन्होंने एक बड़े से बर्तन में 45 कप चाय ली और देखते देखते पूरी चाय पी गए.