वाराणसी : उत्तर प्रदेश की धर्मनगरी के द्वादश ज्योतिर्लिंग में शामिल श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अब आपको गर्भगृह में जाकर बाबा भोलेनाथ का स्पर्श दर्शन करने के लिए ड्रेस कोड का पालन करना होगा. यह ड्रेस कोड जल्द लागू होने जा रहा है.
हालांकि, वाराणसी मंडल के आयुक्त दीपक अग्रवाल ने इस बात का खंडन किया है. उन्होंने कहा, काशी विश्वनाथ मंदिर में आगंतुकों के लिए एक ड्रेस कोड के बारे में कई मीडिया रिपोर्ट छपी हैं, लेकिन ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है. उन्होंने कहा कि काशी विद्वत परिषद के कुछ सदस्यों के द्वारा मौखिक सुझाव दिया गया था, लेकिन इस बात पर हमें कोई औपचारिक प्रस्ताव नहीं मिला है. आयुक्त ने कहा कि वे इस मामले में सभी मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन करते हैं.
गौरतलब है कि रविवार को कमिश्नरी सभागार में काशी विद्वत परिषद की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई. स्पर्श दर्शन के समय को बढ़ाने के साथ ही श्रद्धालुओं में पुरुषों को धोती-कुर्ता और महिलाओं को साड़ी पहनकर ही गर्भगृह में प्रवेश दिया जाएगा.
ड्रेस कोड की प्लानिंग
काशी विद्वत परिषद की बैठक में प्रदेश के धर्मार्थ कार्य मंत्री नीलकंठ तिवारी और मंदिर प्रशासन के साथ वाराणसी प्रशासन के समस्त अधिकारियों की मौजूदगी में कई प्रस्ताव रखे गए. इसमें दो प्रस्ताव अहम रूप से थे. पहला शाम को 5:45 से 6:45 तक होने वाले स्पर्श दर्शन के समय को बढ़ाना और दूसरा विश्वनाथ धाम में खरीदे गए भवनों से निकले विग्रह को संयोजित करने की प्लानिंग. दोनों मुद्दों पर बैठक के दौरान एकमत से निर्णय हुआ.