दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर लैंडस्लाइड, आवागमन बंद, देखें वीडियो

उत्तराखंड के श्रीनगर से आई लैंडस्लाइड की ये तस्वीरें रोंगटे खड़े कर देगी, देखिए किस तरह पहाड़ का पूरा हिस्सा दरक कर हाईवे पर आ गिरा. पढ़ें पूरी खबर...

landslide
लैंडस्लाइड

By

Published : Jul 18, 2020, 9:59 PM IST

देहरादून : उत्तराखंड में लगातार हो रहे लैंड स्लाइड प्रदेश के लिए नासूर बनते जा रहे हैं. मॉनसून सीजन में उफनती नदी-नालों के बीच पहाड़ के दरकने की घटनाओं से जनता आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है. इसके साथ ही बडे पैमाने पर जनजीवन प्रभावित होता है. मॉनसून की वजह से ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफर करना खतरे से खाली नहीं है. ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लैंडस्लाइड की वीडियो सामने आई है. जहां पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा देखते ही देखते धराशायी हो जाता है.

हाईवे पर लैंडस्लाइड.

ताजा मामला शुक्रवार का है. ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित होने के चलते तीन धारा के पास वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी. इसी दौरान पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा धड़ाम से सड़क पर आ गिरा और पूरा इलाका धूल के आगोश में समा गया. इस दृश्य को राहगीरों ने कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इन दिनों पहाड़ों का सफर खतरे से खाली नहीं है. क्योंकि आए दिन श्रीनगर से ऋषिकेश तक आधा दर्जन ऐसे भूस्खलन जोन बन गए हैं. जहां कभी भी लैंडस्लाइड की घटनाएं हो सकती है.

बदरीनाथ और केदानाथ जैसे विश्व प्रसिद्ध धामों को जाने वाले इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर लामबगड़, सिरोबगड़, फरासू जैसे कई लैंडस्लाइड जोन हैं. लेकिन इनमें सबसे अधिक सक्रिय फरासू स्थित लैंडस्लाइड जोन है. यहां अलकनंदा नदी के समानातर राजमार्ग गुजरता है और अलकनंदा पर बनी जल विद्युत परियोजना से जब भी पानी छोड़ा जाता है तो ये पानी राजमार्ग पर नीचे से कटाव पैदा कर रहा है. यही नहीं, हाईवे के काफी ऊपर से पहाड़ी लगातार दरक रही है और यहां आए दिन मार्ग बंद हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details