देहरादून : देश-दुनिया में लगातार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही सेनिटाइजेशन और अन्य कई एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी जा रही है. ऐसे में पब्लिक प्लेस में इन सब बातों का ध्यान रखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. इसे ध्यान में रखते हुए देहरादून के रहने वाले वैज्ञानिक शब्बीर अहमद ने एक नये तरह की हैंडवाश यूनिट तैयार की है. इस हैंडवाश यूनिट को हाथों से नहीं बल्कि पैरों से इस्तेमाल किया जा सकता है.
इन दिनों लोगों को एक दूसरे से दूरी बनाये रखने के साथ ही साफ-सफाई बनाये रखने की सलाह दी जा रही है. साथ ही अगर आप किसी वस्तु को छूते हैं तो उसके बाद हाथों को साबुन से या फिर सेनिटाइज किया जाता है. ऐसे में पब्लिक प्लेस पर होनी वाली समस्या को देखते हुए आईआईटी रुड़की और डीआरडीओ से ताल्लुक रखने वाले वैज्ञानिक शब्बीर अहमद ने हैंडवाश यूनिट तैयार की है.
शब्बीर की मानें तो कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सबसे पहला जो उपाय बताया जा रहा है वह यही है कि जब भी आप किसी भी पब्लिक प्लेस पर जाते हैं तो अपने हाथों को साबुन से धोयें, या फिर उन्हें सेनिटाइज जरूर करें. ऐसे में आप हाथ धोने के लिए नल का इस्तेमाल करते हैं, जिसे एक टाइम में कई लोग इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. लिहाजा इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कम समय और कम खर्चे में एक ऐसा उपकरण तैयार किया है, जिससे आप पैरों से पानी बल्कि साबुन-शैंपू या दूसरे हाथ धोने के प्रोडक्ट को निकाल सकते हैं.