दिल्ली

delhi

By

Published : Jan 26, 2020, 2:24 PM IST

Updated : Feb 25, 2020, 4:27 PM IST

ETV Bharat / bharat

गणतंत्र दिवस की परेड में हुआ एंटी-सैटेलाइट मिसाइल का प्रदर्शन

डीआरडीओ की उपग्रह रोधी हथियार प्रणाली गणतंत्र दिवस की परेड का हिस्सा बनी. पिछले साल मार्च में डीआरडीओ ने भारत के पहले ए-सैट मिशन शक्ति को लॉन्च किया था. इसके लॉन्च के बाद इस क्षमता को रखने वाले अमेरिका, रूस और चीन जैसे देशों की सूची में भारत शामिल हो गया था. पढ़ें खबर विस्तार से.....

DRDO displays asat weapon system at rajpath parade
डीआरडीओ की ए-सैट हथियार प्रणाली गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा बनी

नई दिल्ली : रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की उपग्रह रोधी (ए-सैट) हथियार प्रणाली गणतंत्र दिवस की परेड का हिस्सा बनी. किसी भी देश की आर्थिक और सैन्य सर्वोच्चता के लिए अंतरिक्ष महत्वपूर्ण आयाम है और इसमें ए-सैट हथियार आवश्यक रणनीतिक प्रतिरोध प्रणाली में अहम भूमिका निभाता है.

पिछले साल मार्च में डीआरडीओ ने भारत के पहले ए-सैट मिशन मिशन शक्ति को लॉन्च किया था.

डीआरडीओ की ए-सैट हथियार प्रणाली गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा बनी

पढे़ं :71वां गणतंत्र दिवस : राजपथ पर देश ने देखी सैन्य ताकत संग संस्कृति की झांकी

यह भारत का पहला ए-सैट मिशन है जो विरोधी उपग्रहों को मार गिराने की भारत की क्षमता का प्रदर्शन करता है. इसके लॉन्च के बाद इस क्षमता को रखने वाले अमेरिका, रूस और चीन जैसे देशों की सूची में भारत शामिल हो गया था.

Last Updated : Feb 25, 2020, 4:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details