नई दिल्ली :रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने 'अभ्यास' (ABHYAS) का सफल उड़ान परीक्षण किया. हाई-स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट (HEAT) एयर व्हीकल का परीक्षण ओडिशा के बालासोर में अंतरिम टेस्ट रेंज में किया गया. रक्षा मंत्राल ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 'अभ्यास' के सफल उड़ान परीक्षण के लिए डीआरडीओ और अन्य साझेदारों की सराहना की है. राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि इसका उपयोग विभिन्न मिसाइल प्रणालियों के मूल्यांकन के लिए एक लक्ष्य के रूप में किया जा सकता है.
'अभ्यास' को डीआरडीओ के एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट (ADE) द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है. इस एयर वाहन को ट्विन अंडरस्लैंग बूस्टर का उपयोग करके लॉन्च किया गया है. 'अभ्यास' का परीक्षण कई रडार और इलेक्ट्रो ऑप्टिक सिस्टम की सहायता से परखा गया. इस दौरान 'अभ्यास' की परफॉर्मेंस सही पाई गई.
रिपोर्ट के मुताबिक, बिना पायलट के इस एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल कई तरह की मिसाइल्स को टेस्ट करने में किया जाएगा.