दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रोजगार के अवसर बढ़ाती ड्रैगन फ्रूट की खेती - dragon fruit cultivation

उत्तर बंगाल में चाय के बागानों पर निर्भर श्रमिक दंपति अब आधुनिक तरीके से ड्रैगन फ्रूट की खेती कर रहे हैं. दार्जिलिंग के नक्सलबाड़ी के रहने वाले परिवार ने इस कठिन समय में इन दंपति ने अपने आजीविका चलाने का साधन ढुंढ लिया है. स्थानीयवासी आभा टोप्पो बताती हैं कि वह यहां कई सालों से चाय बागान में काम करती थीं. उत्तर बंगाल में विश्वविद्यालय से प्रशिक्षण लेने के बाद उन्होंने चार पौधे लगाकर इनकी खेती की शुरुआत की थी जिसके बाद आज वह 123 पौधों की मालकिन बन गई हैं.

dragon fruit at Siliguri
सिलिगुड़ी में ड्रैगन फ्रूट की खेती

By

Published : Oct 8, 2020, 12:17 PM IST

Updated : Oct 8, 2020, 2:36 PM IST

दार्जिलिंग :उत्तर बंगाल में चाय के बागानों पर निर्भर श्रमिक अब आधुनिक तरीके से ड्रैगन फ्रूट की खेती कर रहे हैं. यह विदेशी नस्ल का फल नागफनी (कैक्टस) परिवार का सदस्य है. भारतीय बाजार में इसकी कीमत 400 से 500 रुपये की प्रति किलो है. इसमें कई सारे लाभकारी गुण पाए जाते हैं जो आपके शरीर को तंदरूस्त बनाते हैं. साथ ही यह कई रोगों से लड़ने में मदद करते हैं. इसलिए कोरोना काल में इस फल (ड्रैगन फ्रूट) की मांग बढ़ गई है. कटीला और चटकदार रंग होने की वजह से इस गुलाबी रंग के फल को ड्रैगन फ्रूट कहा जाता है.

नक्सलबाड़ी क्षेत्र में हो रही ड्रैगन फ्रूट की खेती

दार्जिलिंग के सिलीगुड़ी स्थित नक्सलबाड़ी में रहने वाले दंपति ड्रैगन फ्रूट की खेती कर रहे हैं. इस कठिन समय में इन दंपति ने अपने आजीविका चलाने का साधन ढुंढ लिया है. ड्रैगन फ्रूट की खेती करने वाली आभा टोप्पो बताती हैं कि वह यहां कई सालों से चाय बागान में काम करती थीं. उत्तर बंगाल में विश्वविद्यालय से प्रशिक्षण लेने के बाद उन्होंने चार पौधे लगाकर इनकी खेती की शुरुआत की थी जिसके बाद आज वह 123 पौधों की मालकिन बन गई हैं.

123 ड्रैगन फ्रूट पौधों की मालकिन

घर बैठे हो रहा ड्रैगन फ्रूट का व्यापार
आभा बताती हैं कि कोरोना के कारण बाजार में फलों की मांग बढ़ गई है. बाजार में इनकी कीमत 400 से 500 रुपये किलो है. लोगों को यह फल काफी लुभा रहे हैं. वह इन्हें खरीदने के लिए घर आते हैं. उन्हें फलों को बेचने के लिए बाहार जाने की भी जरूरत नहीं पड़ती.

यह खेती ग्रामीणों को कर रही आकर्षित
आभा ने बताया कि इस ड्रैगन फ्रूट की खेती से उनके परिवार की आर्थिक हालत काफी सुधर गई है. वह इस खेती से काफी अच्छे पैसे कमा रही है. ड्रैगन फ्रूट की खेती गांव वालों को भी काफी आकर्षित कर रही है. स्थानीय लोग इस खेती के बारे में जानने के लिए आभा टोप्पों से पूछताछ करते हैं. आभा सभी को इसे लगाने के लिए जानकारी देती हैं.

पढ़ें -छतीसगढ़ : यहां किसानों की आर्थिक सेहत बना रहा ड्रैगन फ्रूट

शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने में कारगर यह फल
सिलीगुड़ी के डॉक्टर पीटी भूटिया का कहना है कि हमारे पास अभी तक कोविड-19 के लिए कोई टीका नहीं आया है. भारत में कई टीकों का अभी भी परीक्षण चल रहा है. यह कब तक आएगा इसकी कोई संभावना नहीं है, इसलिए डॉक्टर लोगों को अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने की सलाह दो रहे हैं. अपने शरीर में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए यह फल काफी लादायक है. इसमें मैग्नीशियम, विटामिन सी और अन्य खनिज शामिल है. इससे शरीर को इस वायरस से लड़ने में काफी मदद मिलती है.

पढ़ें -बिहार के किसानों की किस्मत बदल रहा है ड्रैगन फ्रूट, लाखों की आमदनी

वहीं स्थानीय बताते हैं कि यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित होने की वजह से यह काफी पिछड़ा हुआ था. जिसके कारण चाय बागानों में काम करने वाले मजदूर और श्रमिकों को दो वक्त की रोटी नसीब नहीं हो रही है. वहीं कई ऐसे चाय बागान है जो आज बंद होने की कगार पर आ गए हैं. ऐसे में गांव में ड्रैगन फ्रूट की खेती आत्मनिर्भर भारत के लिए एक सही उदाहरण के तौर पर उभर कर सामने आई है. सुदूर क्षेत्र में एक आदिसवासी महिला एक छोटे से आंगने में कुछ पौधे लगा रही है जिससे उनकी आमदनी बढ़ी है एक रोजगार सुनुश्चित हो पाया है. ड्रैगन फ्रूट की खेती आज आत्मनिर्भर भारत में अहम भूमिका निभा रही है. इससे किसानों को भी काफी लाभ पहुंचेगा जिससे उनकी आय दोगुनी हो गई है. वहीं इस कृषि क्षेत्र में बेरोजगार युवाओं के लिए भी रोजगार की असीम संभावनाएं हैं.

Last Updated : Oct 8, 2020, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details