दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'दो रुपये वाले डॉक्टर' थीरुवेंगडम वीराराघवन का निधन - डॉ थीरुवेंगडम वीराराघव

ऐसा माना जाता है कि डॉक्टर भगवान का प्रतिरूप होते हैं. ऐसी ही मिसाल चेन्नई के रहने वाले डॉ. थीरुवेंगडम वीराराघवन ने पेश की. हालांकि रविवार को वीराराघवन की मौत हो गई. डॉ. थीरुवेंगडम वीराराघवन अपने पास इलाज के लिए आने वाले लोगों से महज 2 रुपये फीस लेकर ही उनका उपचार करते थे. महज 2 रुपये में इलाज करने के कारण वीराराघवन को लोग 2 रुपये वाला डॉक्टर भी कहते थे.

डॉ थीरुवेंगडम वीराराघव
डॉ थीरुवेंगडम वीराराघव

By

Published : Aug 16, 2020, 3:57 PM IST

Updated : Aug 16, 2020, 4:10 PM IST

चेन्नई : डॉ. थीरुवेंगडम वीराराघवन का आज निधन हो गया. वह चेन्नई के निवासी थे. डॉ. थीरुवेंगडम की उम्र 70 वर्ष थी. इन्हें दो रुपये वाले डॉक्टर के नाम से भी जाना जाता था, क्योंकि वह मरीजों से महज दो रुपये फीस लेते थे. हालांकि बाद में चलकर थीरुवेंगडम वीराराघवन ने अपनी फीस बढ़ाकर पांच रुपये कर दी थी.

आपको जानकर हैरानी होगी कि डॉ. थीरुवेंगडम वीराराघवन मरीजों से महज 2 रुपये फीस लेकर ही उनका इलाज करते थे. हालांकि मरीजों के दवाब के बाद डॉ. थीरुवेंगडम ने फीस को बढ़ाकर पांच रुपये कर दिया था.

डॉ. थीरुवेंगडम इस तरह के सेवा कार्य को 1973 से करते आ रहे थे.

डॉ. थीरुवेंगडम वीराराघवन पर मार्सल नामक फिल्म बनी है. इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार विजय ने अभिनय किया है. फिल्म आने के बाद से ही लोगों के बीच वीराराघवन की सेवा सुर्खियों में आई.

पड़ोस के स्थानीय लोगों और डॉक्टरों ने थिरुवेंगडम से आग्रह किया कि उन्हें अपनी फीस कम से कम 100 रुपये करनी चाहिए. इसके बाद भी डॉ. थीरुवेंगडमन ने मरीजों से पांच रुपये ही फीस ली.

ये भी पढ़ें- पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति कोविंद-पीएम मोदी ने दी पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को श्रद्धांजलि

उनकी पत्नी सरस्वती रेलवे विभाग में अधिकारी थीं. हालांकि अब वह एक सेवानिवृत्त हो चुकी हैं. वीराराघवन के दो बच्चे प्रीति और दीपक हैं और दोनों पेशे से डॉक्टर हैं.

तमिलनाडु में 2015 में आई बाढ़ ने थीरुवेंगडम वीराराघवन के पास मौजूद हर चीज को बहा ले गई थी. इसके बाद भी उन्होंने लोगों की सेवा करना जारी रखा.

Last Updated : Aug 16, 2020, 4:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details