नई दिल्ली : रूस, भारत और चीन (आरआईसी) के विदेश मंत्रियों के बीच मंगलवार को वर्चुअल बैठक हुई. गलवान झड़प के बाद यह पहला मौका है, जब भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आमने-सामने बात की.
आरआईसी शिखर सम्मेलन में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा, 'मुझे नहीं लगता है कि भारत व चीन को उनके बीच उभरे विवाद को सुलझाने के लिए किसी और की मदद चाहिए. मुझे नहीं लगता है कि उन्हें मदद करने की आवश्यकता है, हाल की घटनाएं दोनों देशों का मुद्दा हैं. वे इसे स्वयं हल कर सकते हैं.'