दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नेपाल में 8 भारतीयों की मौत, विदेशमंत्री और CM विजयन ने जताया दुख - undefined

नेपाल में एक रिजॉर्ट में आठ भारतीय पर्यटकों को संदिग्ध हालात में मृत पाया गया. जांच में पाया गया कि उनकी मौत कमरे में संदिग्ध गैस रिसाव के कारण हुई. इस घटना पर विदेश मंत्री एस जयशंकर और केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने दुख व्यक्त किया है.

grief over death of 8 Indian tourists
डिजाइन फोटो

By

Published : Jan 21, 2020, 5:37 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 9:22 PM IST

तिरुवनंतपुरम : विदेश मंत्री एस जयशंकर और केरल सरकार ने नेपाल के एक रिजॉर्ट में मृत मिले केरल के आठ पर्यटकों की घटना पर शोक व्यक्त किया है. केरल सरकार ने कहा कि वह शवों को जल्द से जल्द राज्य में लाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे. वहीं, विदेश मंत्री ने ट्वीट करके के मृतकों के परिजनों की हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया है.

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने घटना पर 'गहरा शोक' व्यक्त किया.

इसमें कहा गया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर नोरका (केरल के प्रवासी मामलों का विभाग) के अधिकारी नेपाल में भारतीय दूतावास के संपर्क में हैं.

इसमें कहा गया कि शवों को पोस्टमार्टम के बाद कल तक राज्य में लाया जा सकता है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट करके कहा कि नेपाल में 8 भारतीय पर्यटकों के निधन की दुखद खबर से बुरी तरह से व्यथित हूं. काठमांडू में भारतीय दूतावास स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए है. दूतावास के अधिकारी अस्पताल में तैनात हैं और आवश्यक सहायता प्रदान कर रहे हैं. हमारी संवेदना उस परिवार के साथ है.

एस जयशंकर द्वारा किया गया ट्वीट

नेपाल में एक रिजॉर्ट के कमरे में संदिग्ध गैस रिसाव के कारण मंगलवार को चार बच्चों समेत आठ भारतीय पर्यटकों की मौत हो गई.

एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.

पुलिस अधीक्षक सुशील सिंह राठौर ने बताया कि रिजॉर्ट के कमरे में बेहोश मिले इन भारतीय नागरिकों को एचएएमएस अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

काठमांडू पोस्ट की खबर के अनुसार मृतकों की पहचान प्रबीन कुमार नायर (39), शरण्या (34), रंजीत कुमार टीबी (39), इंदु रंजीत (34), श्री भद्रा (9), अबिनाब सोरया (9), अबी नायर (7), और बैष्णब रंजीत (2) के रूप में हुई है.

हिमालय टाइम्स की खबर के अनुसार दो दंपत्ति और चार बच्चे, 15 लोगों के उस समूह का हिस्सा थे जो केरल से पोखरा गया था.

वे अपने घर वापस लौट रहे थे और सोमवार की रात मकवानपुर जिले के दमन में एवरेस्ट पैनोरमा रिजॉर्ट में रुके थे.

Last Updated : Feb 17, 2020, 9:22 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details