नई दिल्ली : भारत में कोविड-19 संक्रमण के मामले एक लाख 12 हजार पार कर गए हैं. इस पर हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स-इंडिया (एएचपीआई) ने विभिन्न राज्यों में संक्रमण में भिन्नता पर गंभीर चिंता व्यक्त की है.
हेल्थ केयर प्रोवाइडर संगठन के महानिदेशक डॉ गिरिधर ज्ञानी ने कहा, 'इस समय प्रमुख चिंता संक्रमण में विभिन्न राज्यों की भिन्नता है. महाराष्ट्र में हमारे पास 12 प्रतिशत सकारात्मक मामले हैं, जबकि कर्नाटक और ओडिशा में यह एक प्रतिशत से भी कम है.'
डॉ गिरिधर ज्ञानी ने ईटीवी भारत को दिए एक विशेष साक्षात्कार में उक्त बातें कही हैं.
महाराष्ट्र में कम से कम 40,000 कोविड के मामले दर्ज किए गए, तमिलनाडु लगभग 14,000 के पास, जबकि कर्नाटक जैसे राज्यों में 1,500 मामले और ओडिशा 1000 कोविड के मामले दर्ज किए गए.