दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

डॉ. सुरेश और सिवन आईईईई साइमन रामो मेडल से सम्मानित - पूर्व परियोजना निदेशक-एपीपीएल सैटेलाइट पद्मश्री आरएम वासगाम

भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान के चांसलर डॉ. बीएन सुरेश और इसरो के चेयरमैन डॉ. के सिवन को भारत के राष्ट्रीय अंतरिक्ष कार्यक्रम और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में अग्रणी नेतृत्व के लिए प्रतिष्ठित 2020 आईईईई साइमन रामो मेडल से सम्मानित किया गया.

Dr B N Suresh and Dr. K Sivan
डॉ. सुरेश और सिवन

By

Published : Sep 29, 2020, 6:17 PM IST

बेंगलुरु : भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान के चांसलर डॉ. बीएन सुरेश और इसरो के चेयरमैन डॉ. के सिवन को भारत के राष्ट्रीय अंतरिक्ष कार्यक्रम और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में अग्रणी नेतृत्व के लिए प्रतिष्ठित 2020 आईईईई साइमन रामो मेडल से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार सिस्टम इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उनके अनुकरणीय कार्य के लिए है. पुरस्कार में पदक, प्रशस्ति पत्र और नकद शामिल हैं. यह समारोह आज (29 सितंबर 2020) को बेंगलुरु के इसरो मुख्यालय में आयोजित किया गया था.

यह रहे मौजूद

इस समारोह में डीआरडीओ के पूर्व अध्यक्ष पद्म विभूषण डॉ. वीके अत्रे, पूर्व परियोजना निदेशक-एपीपीएल सैटेलाइट पद्मश्री आरएम वासगाम, पुणे उन्नत प्रौद्योगिकी संस्थान के कुलपति डॉ. सुरेन्द्र पाल, कर्नाटक राज्य नवाचार परिषद के अध्यक्ष प्रो. एचपी किन्चा, आईआईएससी के निदेशक प्रो गोविंदन रंगराजन, पूर्व निदेशक आईआईएससी प्रो. अनुराग कुमार, पूर्व आईईईई क्षेत्र 10 के निदेशक प्रो. डॉ. रामकृष्ण कपागंटु, आईआईआईटीबी के प्रो देवव्रत दास, आईआईएससी के प्रो. राधाकांत पाढ़ी, आईईईई बेंगलुरु अनुभाग के अध्यक्ष और आईईईई इंडिया काउंसिल के सचिव पुनीत कुमार और आईईईई इंडिया ऑपरेशंस के सीनियर डायरेक्टर हरीश मैसूर इसरो के गणमान्य व्यक्तियों के साथ मौजूद रहे. आईईईई साइमन रामो मेडल 1982 के आईईईई बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा स्थापित किया गया था. यह डॉ. साइमन रामो के विशिष्ट इंजीनियरिंग योगदान के सम्मान में नामित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details