कोलकाता : डबल डेकर बसें कोलकाता की सड़कों पर दोबारा दौड़ने के लिए तैयार हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज नाबन्ना से एक नई जोड़ी डबल डेकर बस का उद्घाटन किया. हालांकि, इन बसों को नियमित ट्रांसपोर्टेशन सेवा के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.
मुख्य रूप से इन बसों का उपयोग दुर्गा पूजा परिक्रमा (शहर के पूजा पंडालों में जाने) के लिए किया जाएगा और बाद में इन डबल डेकर बसों का उपयोग शहर के पर्यटन के लिए किया जाएगा.
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों ने इस परियोजना में निवेश किया है. डबल डेकर बसों में सीट की ऑनलाइन बुकिंग सप्तमी (22 अक्टूबर) से शुरू होगी. उन्होंने कहा कि डबल डेकर बस के संचालन से बंगाल में रोजगार बढ़ेगा.
पढ़ें :-दुर्गा पूजा पंडाल का ऑनलाइन उद्घाटन, श्रद्धालु बिना मास्क न जाएं : ममता
ये नई बसें पहले वाली लाल रंग की डबल डेकर बसों की तुलना में बहुत अधिक आधुनिक हैं. नई बसों में ऑटोमैटिक डोर, डेस्टिनेशन बोर्ड, पैनिक बटन, सीसीटीवी कैमरा है. बसों को नीला रंग दिया गया है. प्रत्येक बस में कुल 51 सीटें हैं, दूसरे डेक पर 16 सीटें हैं.