शिमला/ लखनऊ : अब कोरोना वायरस से भारत भी कराहने लगा है. भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 134 पहुंच गई है. पंजाब के बाद मंगलवार को हरियाणा में भी तीन लोगों को कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई है. ऐसे में हिमाचल सरकार ने एहतियात बरतते हुए प्रदेशभर के शक्तिपीठों को बंद करने का निर्णय लिया है. वहीं उत्तर प्रदेश के बनारस में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर को कोरोना वायरस के चलते श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया है.
हिमाचल के पड़ोसी राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिरों में माथा टेकने आते हैं. 25 मार्च से शुरू हो रहे नवरात्रों के दोरान मंदिरों में खासी भीड़ उमड़ने की आशंका को देखते हुए सभी मंदिरों के कपाट बंद करने का निर्णय लिया गया. मंगलवार से कांगड़ा के तीनों शक्तिपीठों, ब्रजेश्वरी, चामुंडा देवी, ज्वालाजी शक्तिपीठों में कपाट बंद कर दिए हैं.
इसके साथ ही ऊना के चिंतपूर्णी, बिलासपुर के नैना देवी मंदिर, हमीरपुर के बाबा बालकनाथ मंदिर को भी बंद कर दिया गया है, ताकि मंदिरों में भीड़ को जुटने को रोका जा सके. हालांकि मंदिरों में श्रद्धालुओं के जाने पर रोक रहेगी, लेकिन मंदिर पुजारी रोजना की तरह गर्भ गृह में जाकर आरती और माता को भोग लगा सकेंगे.