बेंगलुरु :कर्नाटक कांग्रेस की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति ने अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि वह प्रदेश में पार्टी के भविष्य के नेतृत्व के बारे में सार्वजनिक तौर पर बयानबाजी करने से बचें. प्रदेश में पार्टी की सरकार बनने पर, सरकार का मुखिया कौन होगा इस बारे में पार्टी नेताओं ने सार्वजनिक तौर पर अलग बयान दिए हैं, इसके बाद समिति ने पार्टी नेताओं को यह सलाह दी है.
विधायक दल के नेता सिद्धारमैया और पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष डी के शिवकुमार के नाम उनके समर्थकों द्वारा अगले मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में नाम लिए जाने के बाद ऐसा किया गया है. समिति ने यह सुझाव दिया है कि इस मामले को उस समय के लिए छोड़ दें, जब नेतृत्व का सवाल सामने आए.