हैदराबाद : कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में चल रहे राजीव गांधी फाउंडेशन (आरजीएफ) को मिले दान के बारे में कई जानकारियां जनता के बीच तेजी से फैल रही हैं. इसकी जांच की घोषणा होने के बाद कांग्रेस पार्टी ने भी भारतीय जनता पार्टी पर जवाबी हमला कर तो दिया लेकिन इससे कांग्रेस पार्टी को कोई खास फायदा होता नजह नहीं आ रहा क्योंकि जनता के मन में राजीव गांधी फाउंडेशन के ही खिलाफ कई सवाल पैदा होते जा रहे हैं.
कांग्रेस पार्टी को इसकी सफाई जरूर देनी चाहिए कि नेहरू-गांधी परिवार के आधिपत्य वाली कांग्रेस पार्टी की ही तरह एक और संगठन आरजीएफ है, उसने कैसे चीन से दान ले लिया. चीन- एक ऐसा देश जो भारत से दोस्ती की आड़ में पीठ में छुरा घोंपने का काम करता है और बार-बार देश की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता पर वार करता है. इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि 2008 में कांग्रेस पार्टी और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (CCP) के बीच हुए समझौते का खुलासा करने में क्यों झिझक रही है.
इस समझौते पर हस्ताक्षर कांग्रेस पार्टी के उस समय के पार्टी महासचिव राहुल गांधी और सीसीपी के अधिकारियों ने कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और उस समय के चीन के उप राष्ट्रपति शी जिनपिंग के सामने किया था. जनता की बढ़ती मांग के बावजूद नेहरू-गांधी परिवार इस एमओयू को सार्वजनिक करने से झिझक रहे हैं. वे किस बात से डरे हुए हैं.
एमओयू पर हस्ताक्षर समारोह की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए प्रसिद्ध वकील महेश जेठमलानी ने हाल ही में ट्वीट किया और कहा कि पार्टी को अनिवार्य रूप से इस समझौते का विवरण सार्वजनिक करना चाहिए ताकि देश की जनता में गलतफहमी का माहौल न पैदा हो. साथ ही उन्होंने ये भी लिखा कि चीन भारत देश का दुश्मन था और है.
जेठमलानी ने कहा कि सीसीपी एक शत्रु संघ है. सीसीपी भारतीय क्षेत्र के कब्जे का समर्थन करता है और अन्य क्षेत्रों पर भी दावा करता है. सीसीपी के साथ कोई भी समझौता सीसीपी के स्टैंड को मान्य करता है और यूएपीए एक्ट (Prevention of Corruption Act) के तहत एक दंडनीय है. उन्होंने भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम और 1976 और 2010 के विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियमों के तहत संभावित अपराधों की सीबीआई जांच का भी सुझाव दिया है.
यह सवाल ऐसे समय में और अधिक प्रासंगिक हो गया है जब हाल ही में लद्दाख में भारत-चीन की हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिकों की जान चली गई. घोटाले का एक और एंगल भी है, जिसमें पार्टी द्वारा संचालित आरजीएफ में धन प्रवाह का है जो और भी ज्यादा भयानक है. इस घोटाले में जो पैसा प्रधानमंत्री नेशनल रिलीफ फंड (जो मुख्य रूप से प्राकृतिक आपदाओं के समय में लोगों की मदद के लिए है) के लिए जमा किया गया उसे आरजीएफ में ट्रांसफर कर दिया गया. ये तब किया गया जब पार्टी 2004 से 2014 तक केंद्र में सत्ता में रही.