दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ट्रंप ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई, बताया 'महान नेता'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने इस ट्वीट में 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम की एक तस्वीर भी पीएम मोदी के साथ साझा की.

donald  Trump
जन्मदिन की बधाई

By

Published : Sep 18, 2020, 10:37 AM IST

Updated : Sep 18, 2020, 1:28 PM IST

वॉशिंगटन :अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 70वें जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें एक महान नेता एवं विश्वसनीय मित्र बताया. पीएम मोदी का जन्म 17 सितम्बर 1950 को हुआ था. बृहस्पतिवार को वह 70 वर्ष के हो गए हैं.

ट्रंप ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया कि मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 70वें जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहता हूं. एक महान नेता और विश्वसनीय मित्र को ढेर सारी शुभकामनाएं. ट्रंप ने पीएम मोदी के साथ अपनी और मेलानिया की 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम के दौरान की एक तस्वीर भी साझा की.

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर कर की अपील

इन सभी ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट किया कि मोदी को 70वें जन्मदिन की शुभकामनाएं. इससे पहले, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल सहित अन्य विश्व नेताओं ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 70वें जन्मदिन पर बधाई दी थी.

पढ़ें: पीएम मोदी ने ट्वीट कर बर्थडे पर मांगा गिफ्ट

एहतियाती कदम उठाने की अपील
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर बधाई संदेशों के लिए आभार व्यक्त किया, साथ ही उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस को मात देने के लिए एहतियाती कदम उठाने की अपील भी की. उन्होंने ट्वीट किया कि कई लोगों ने मुझसे पूछा कि जन्मदिन पर मुझे क्या चाहिए, मुझे चाहिए कि मास्क पहनकर रखें और ठीक तरह से पहनें. सामाजिक दूरी के नियम का पालन करें, दो गज की दूरी याद रहे. भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें, अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं. आइये अपने गृह को स्वस्थ बनाएं.

Last Updated : Sep 18, 2020, 1:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details