दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया का किया जाएगा पारंपरिक स्वागत - अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी के सोमवार को होटल पहुंचने पर उनका स्वागत पारंपरिक टीके, फूलों से भरी थाली और अंगवस्त्रम से किया जाएगा.

ट्रंप और मेलानिया का किया जाएगा पारंपरिक स्वागत
ट्रंप और मेलानिया का किया जाएगा पारंपरिक स्वागत

By

Published : Feb 23, 2020, 9:57 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 8:22 AM IST

नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप का सोमवार रात में यहां आईटीसी मौर्य में टीका, माला और अंगवस्त्र के साथ पारंपरिक स्वागत किए जाने की तैयारी है.

सूत्रों के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी के सोमवार को होटल पहुंचने पर उनका स्वागत पारंपरिक टीके, फूलों से भरी थाली और अंगवस्त्रम से किया जाएगा. सूत्रों ने बताया कि पारंपरिक वस्त्र पहने महिलाएं ट्रंप और उनकी पत्नी का स्वागत करेंगी.

पांच सितारा होटल का ‘लोगो’ पारंपरिक नमस्ते करते हुए दो जुड़े हाथ हैं. ‘नमस्ते ट्रंप’ के चर्चित होने के मद्देनजर पूरे होटल में ‘नमस्ते’ ‘थीम’ पर विशेष जोर दिया गया है.

इसी तरह से भारतीय परंपरा के अनुरूप अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का दो बार स्वागत किया गया था. ओबामा का यह स्वागत पहली बार तब किया गया था, जब वह 2010 में आए थे और दूसरी बार तब जब वह भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर आए थे.

ट्रंप और उनकी पत्नी ग्रांड प्रेसेडेंशियल सुइट ‘चाणक्य’ में ठहरेंगे. इस सुइट में कई राष्ट्राध्यक्ष ठहर चुके हैं, जिसमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर, बिल क्लिंटन और जॉर्ज डब्ल्यू बुश शामिल हैं.

हालांकि होटल ने ट्रंप और उनकी पत्नी का स्वागत करने के लिए किए गए विशेष इंतजाम के बारे में कोई जानकारी नहीं दी.

राष्ट्रीय राजधानी में बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसमें दिल्ली पुलिस, यूएस सीक्रेट सर्विस और अन्य एजेंसी शामिल हैं.

पांच सितारा होटल में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी.

पढ़ें- वाशिंगटन से रवाना हुए ट्रंप, कहा- भारत के लोगों से मिलने के लिए उत्सुक हूं

चाणक्यपुरी में ‘डिप्लोमैटिक एन्क्लेव’ स्थित इस होटल के प्रत्येक तल पर सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी गश्त करेंगे.

पढ़ें- ट्रंप में 'कट्टर इस्लाम' को हराने की ताकत के लिए यज्ञ करेगी हिन्दू सेना

ट्रंप के साथ भारत आ रहे उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल में उनकी पुत्री इवांका ट्रंप और दामाद जेरेड कुशनर भी शामिल होंगे.

ट्रंप 36 घंटे से कम समय की अपनी भारत यात्रा के तहत 24 फरवरी को अहमदाबाद पहुंचेंगे.

पढ़ें-अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा का कार्यक्रम

अहमदाबाद से ट्रंप आगरा जाएंगे, जहां वह ताजमहल का दीदार करेंगे. ट्रंप परिवार सूर्यास्त से पहले करीब एक घंटे ताजमहल में रुकेगा. उसके बाद ट्रंप दिल्ली रवाना होंगे.

25 फरवरी की सुबह ट्रंप और उनकी पत्नी को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया जाएगा. वहां से वह महात्मा गांधी की समाधि राजघाट जाएंगे और वहां श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद ट्रंप और मोदी के बीच हैदराबाद हाउस में प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता होगी.

Last Updated : Mar 2, 2020, 8:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details