नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप का सोमवार रात में यहां आईटीसी मौर्य में टीका, माला और अंगवस्त्र के साथ पारंपरिक स्वागत किए जाने की तैयारी है.
सूत्रों के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी के सोमवार को होटल पहुंचने पर उनका स्वागत पारंपरिक टीके, फूलों से भरी थाली और अंगवस्त्रम से किया जाएगा. सूत्रों ने बताया कि पारंपरिक वस्त्र पहने महिलाएं ट्रंप और उनकी पत्नी का स्वागत करेंगी.
पांच सितारा होटल का ‘लोगो’ पारंपरिक नमस्ते करते हुए दो जुड़े हाथ हैं. ‘नमस्ते ट्रंप’ के चर्चित होने के मद्देनजर पूरे होटल में ‘नमस्ते’ ‘थीम’ पर विशेष जोर दिया गया है.
इसी तरह से भारतीय परंपरा के अनुरूप अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का दो बार स्वागत किया गया था. ओबामा का यह स्वागत पहली बार तब किया गया था, जब वह 2010 में आए थे और दूसरी बार तब जब वह भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर आए थे.
ट्रंप और उनकी पत्नी ग्रांड प्रेसेडेंशियल सुइट ‘चाणक्य’ में ठहरेंगे. इस सुइट में कई राष्ट्राध्यक्ष ठहर चुके हैं, जिसमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर, बिल क्लिंटन और जॉर्ज डब्ल्यू बुश शामिल हैं.
हालांकि होटल ने ट्रंप और उनकी पत्नी का स्वागत करने के लिए किए गए विशेष इंतजाम के बारे में कोई जानकारी नहीं दी.
राष्ट्रीय राजधानी में बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसमें दिल्ली पुलिस, यूएस सीक्रेट सर्विस और अन्य एजेंसी शामिल हैं.
पांच सितारा होटल में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी.