लखनऊ : दुबई में रह रही दिव्या गुप्ता ने अपने पति दीपेश गुप्ता पर दहेज के लिए मारपीट करने और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. ट्विटर से संदेश भेजकर दिव्या ने बताया कि उसकी शादी 18 अप्रैल, 2018 को हुई थी. 2 जनवरी, 2020 को वह पति के पास दुबई पहुंची, जहां उसकी सास और ननद भी रहती हैं.
आरोप है कि दुबई में मौजूद उसके ससुराल वाले और पति उसके साथ लगातार मारपीट कर रहे हैं. शिकायत करने पर वहां की पुलिस ने समझौते की सलाह दी है.
दिव्या ने अपनी पोस्ट में बताया कि उसकी 13 महीने की बेटी भी है. उसने आशंका जताई है कि ससुराल वाले उसे और उसकी बेटी की जान ले लेंगे. ट्विटर पर मदद की गुहार लगाते हुए दिव्या ने मारपीट के जख्म भी दिखाए हैं. उसका कहना है कि हिंसा में घायल होने के बाद हॉस्पिटल में इलाज कराने गई, मगर अब उसके पास पैसे भी नहीं हैं.