नई दिल्ली :कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये पूरे देश में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है. इसके कारण तब से ही उड़ानों का वाणिज्यिक परिचालन बंद है. करीब दो महीने बंद रहने के बाद आज से से देश में घरेलू यात्री उड़ानें पुन: शुरू हो गई है. हालांकि, अलग-अलग राज्यों द्वारा हवाई यात्रियों के लिए लागू किए गए क्वारंटाइन के अलग-अलग नियमों को लेकर भी विमानों के चालक दलों में भ्रम की स्थिति है.
हवाई सफर के लिए दिशानिर्देश
- सभी यात्रियों के लिए चेहरे पर मास्क लगाना अनिवार्य.
- टैक्सी या निजी वाहन से एयरपोर्ट पहुंचने के बाद खुद को सेनिटाइज करना जरूरी. जरूरी कागजात पास में रखें.
- एयरपोर्ट के एंट्री प्वाइंट पर थर्मल स्क्रीनिंग कराएं. आगे का यात्रा इसी प्रक्रिया के बाद तय होगी.
- आरोग्य सेतु ऐप से खुद की जांच कर सकते हैं.
- इंट्री गेट पर आरोग्य सेतु ऐप का स्टेटस दिखा सकते हैं.
- मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप न हो तब कोविड हेल्प डेस्क से संपर्क करें.
- एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को अपना टिकट, बोर्डिंग पास, पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य.
- चेक इन करते समय अपना सामान काउंटर पर ड्रॉप करें. अपनी और सह यात्रियों की सुविधा के लिए जितना हो सके सामान कम ले जाएं.
- एयरपोर्ट पर मौजूद स्टाफ को पीएनआर स्टेटस दिखाएं आपके मोबाइल पर ई-रिसिप्ट मिल जाएगी.
- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, एयरपोर्ट पर बने सर्कल और बैरियर का ध्यान रखें.
- उड़ान के समय से एक घंटे पहले आपको चेक-इन करना होगा.
- जनहित और स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से एयरपोर्ट को लगातार सेनिटाइज किया जाएगा.
- जिन यात्रियों में कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं, उनको इस सलाह के साथ जाने की अनुमति होगी कि वे 14 दिनों के लिए खुद के स्वास्थ्य पर नजर रखेंगे.
- कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण दिखने पर जिला निगरानी अधिकारी या राज्य / राष्ट्रीय कॉल सेंटर (1075) को सूचित करें.
पश्चिम बंगाल के कोलकाता और बागडोगरा तथा आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम और विजयवाड़ा हवाई अड्डों से सोमवार को घरेलू उड़ानों का परिचालन शुरू नहीं होगा. हालांकि मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद के हवाई अड्डों से सीमित उड़ानों का परिचालन शुरू होगा.
उड़ानों का परिचालन पुन: शुरू होने से एक दिन पहले नागर विमानन मंत्रालय की विभिन्न संबंधित पक्षों से पूरे दिन बैठकें होती रहीं. इसका कारण कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर उड़ानों से आने वाले काफी सारे यात्रियों को संभाल पाने में कई राज्यों द्वारा अक्षमता जाहिर करना है.
अधिकारियों ने कहा कि अत: इस कारण रविवार की शाम को यह निर्णय लिया गया कि पश्चिम बंगाल के कोलकाता और बागडोगरा हवाई अड्डे से बृहस्पतिवार से प्रति दिन सिर्फ 20 उड़ानों का परिचालन शुरू होगा. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के इन दो हवाई अड्डों से सोमवार से बुधवार के बीच किसी भी उड़ान का परिचालन नहीं होगा.