दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र-बंगाल छोड़ देशभर में घरेलू विमान सेवाएं शुरू, कई उड़ानें रद - विमान सेवाएं बहाल

domestic flights resumes
घरेलू विमान सेवा शुरू

By

Published : May 25, 2020, 11:35 AM IST

Updated : May 25, 2020, 5:30 PM IST

17:23 May 25

16:29 May 25

विमान सेवा बहाल होने के बाद मुंबई एयरपोर्ट से रवाना हुए कई यात्री, घर जाने की दिखी खुशी

मुंबई में विमान सेवाएं बहाल होने पर ईटीवी भारत की रिपोर्ट

16:26 May 25

जयपुर से रद की गईं छह उड़ानें

जयपुर से रद हुईं छह उड़ानें

जयपुर से हवाई यातायात शुरू होने के पहले दिन ही यात्री भार में भारी गिरावट देखने को मिली, जिसके चलते कई एयरलाइंस ने संचालन कारणों का हवाला देते हुए जयपुर एयरपोर्ट से 6 फ्लाइटों को रद कर दिया.

जयपुर एयरपोर्ट से अल सुबह सूरत जाने वाली फ्लाइट को भी संचालन कारणों का हवाला देते हुए रद कर दिया गया. बता दें कि 25 मार्च से जयपुर एयरपोर्ट पर हवाई यातायात बंद है, लेकिन दो महीने बाद आज से जैसे ही हवाई यातायात शुरू हुआ तो स्पाइसजेट और एयर इंडिया के द्वारा छह फ्लाइटों को संचालन कारणों का हवाला देते हुए रद कर दिया गया.

रद विमानों की सूची

  • जयपुर से सुबह 5:45 बजे सूरत जाने वाली स्पाइसजेट की SG-2763
  • जयपुर एयरपोर्ट से सुबह 7:20 बजे जालंधर जाने वाली स्पाइसजेट की SG-2750
  • जयपुर एयरपोर्ट से सुबह 8:00 बजे मुंबई जाने वाली SG-279
  • जयपुर एयरपोर्ट से सुबह 6:45 बजे दिल्ली से जयपुर आने वाली एयर इंडिया की 9I-843
  • जयपुर एयरपोर्ट से सुबह 7:35 बजे आगरा जाने वाली एयर इंडिया की 9I-687
  • जयपुर एयरपोर्ट से दोपहर 2:20 बजे गुवाहाटी जाने वाली स्पाइसजेट की SG-448

15:37 May 25

चंडीगढ़ में एयरपोर्ट और उड़ानों में हुई व्यवस्था पर लोगों की मिश्रित प्रतिक्रिया

चंडीगढ़ से शुरू हुई विमान सेवाओं पर यात्रियों की प्रतिक्रियाएं

फ्लाइट्स से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर आए यात्रियों ने ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत के दौरान बताया कि यात्रा को लेकर पूरी सावधानी बरती जा रही है. सैनेटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से ध्यान रखा जा रहा है. यात्री को मास्क भी मुहैया करवाए जा रहे हैं.

यात्रियों की मिलीजुली प्रतिक्रिया

कुछ यात्री फ्लाइट्स के इंतजामों से खुश थे तो कुछ नाराज दिखाई दिए. कुछ यात्रियों ने कहा कि फ्लाइट्स की तीनों सीटों पर यात्रियों को बैठाया जा रहा है जबकि एक सीट को खाली छोड़ा जाना चाहिए ताकि सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन किया जा सके.

15:31 May 25

बिहार के गया से भी शुरू हुईं विमान सेवाएं

बिहार के गया से भी शुरू हुईं विमान सेवाएं

कतर के दोहा से स्पेशल विमान 146 अप्रवासी यात्रियों को सोमवार को लेकर गया एयरपोर्ट पर पहुंची. जहां, एयरपोर्ट परिसर में सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग के साथ ही कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत मेडिकल जांच की गई. मौके पर इनके लगेज को सैनिटाइज किया गया और बिहार सरकार द्वारा गठित रिसेप्शन कमेटी द्वारा इन्हें वंदे भारत किट भी उपलब्ध कराया गया.

एयरपोर्ट से बसों द्वारा यात्रियों को भेजा जाएगा गंतव्य तक
वहीं, गया एयरपोर्ट डायरेक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि आज कतर के दोहा से कुल 146 अप्रवासी यात्री आए हैं. जिनमें से 5 यात्री झारखंड के हैं, जबकि बाकी यात्री बिहार के हैं. सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई है. जांच के बाद सभी को बस द्वारा उनके गंतव्य तक भेजा जाएगा.

  • सोमवार को स्पेशल विमान से 146 अप्रवासी यात्री कतर से पहुंचे गया.
  • वंदे भारत मिशन के तहत कतर के दोहा से गया पहुंचे यात्री.
  • यहां से बस के माध्यम से उनके गंतव्यों तक पहुंचाया जाएगा.

15:23 May 25

रायपुर से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

रायपुर में डोमेस्टिक फ्लाइट का सिलसिला शुरू हो गया है. बता दें कि दिल्ली से पहली फ्लाइट रायपुर लैंड कर चुकी है, जिससे 82 यात्री आए हैं. कोलकाता और दिल्ली से आने वाली अन्य फ्लाइट रद कर दी गई है. बताया जा रहा है कि कोलकाता के रनवे पर पानी जमा होने की वजह से वहां से आने वाली फ्लाइट रद की गई है. दिल्ली से आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट सोमवार को ऑपरेट नहीं हो पाई, जो कल से रायपुर आनी शुरू हो जाएगी.

कोरोना वायरस से बचने के लिए एयरपोर्ट पर हर जरूरी एहतियात बरते जा रहे हैं. रायपुर से जाने या आने वाले यात्रियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. यात्रा करने वाले सभी यात्रियों के स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु एप्लीकेशन डाउनलोड होना अनिवार्य है. इसके साथ ही यात्रियों के रायपुर आने से फ्लाइट में बैठने तक निगरानी कड़ी है. बोर्डिंग पास को मोबाइल में रखना जरूरी किया गया है.

14:58 May 25

उत्तराखंड के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से भी उड़ानें शुरू

उत्तराखंड के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से भी उड़ानें शुरू

सोमवार से राज्य में घरेलू उड़ान सेवा शुरू हो गई है. जॉलीग्रांट एयरपोर्ट इसके लिये पूरी तरह तैयार भी था. एयरपोर्ट प्रशासन ने केंद्र की सभी गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग और कॉन्टैक्ट लैस प्रोसेसिंग जिसमें यात्री फेस टू फेस नहीं होने की व्यवस्था की है.

हालांकि, उत्तराखंड आने वाले यात्रियों को 14 दिन क्वारंटाइन में रहना पड़ेगा. एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने बताया कि तीन यात्रियों को लेकर एयर इंडिया की फ्लाइट आज सुबह जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंची. इसके साथ ही 10 यात्रियों को लेकर विमान दिल्ली के लिए रवाना हुआ. डीके गौतम ने बताया कि सुरक्षा की सभी गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग के साथ सभी सामान को सैनिटाइज किया जा रहा है.

14:20 May 25

चंडीगढ़ से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

चंडीगढ़ से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

13:49 May 25

जयपुर से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जयपुर एयरपोर्ट पर सोमवार से डोमेस्टिक फ्लाइट का संचालन शुरू कर दिया गया है. बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट से 13 शहरों के लिए 20 डोमेस्टिक फ्लाइट का संचालन शुरू किया जा रहा है, जिसमें सर्वाधिक 4 फ्लाइट दिल्ली के लिए संचालित हो रही है. वहीं, 3 फ्लाइट बेंगलुरु के लिए संचालित हो रही है, साथ ही कई शहरों के लिए एक-एक फ्लाइट का संचालन किया जा रहा है.

एयरपोर्ट पर यात्रियों को मास्क लगाना अनिवार्य

जयपुर एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया, कि जयपुर एयरपोर्ट पर आने वाले सभी यात्रियों को मास्क लगाना अनिवार्य है. साथ ही यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना भी अनिवार्य है. ऐसे में यदि कोई यात्री मास्क नहीं लगाता है तो यात्री को यात्रा भी नहीं करने दिया जाएगा. जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों को एक-दूसरे से करीब 6 फीट की दूरी बनाए रखना भी अनिवार्य होगा. यात्रियों को वेब चेक इन की सुविधा भी मिलेगी और एयरपोर्ट पर लगे चेक इन कियोस्क का भी इस्तेमाल किया जा सकेगा.

13:42 May 25

रांची एयरपोर्ट से बहाल हुई सेवाएं

उड्डयन मंत्रालय से मिले दिशानिर्देश के बाद राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से भी घरेलू विमानों का परिचालन शुरू कर दिया गया है. सोमवार को सुबह 8:00 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहली विमान रांची पहुंची तो वहीं दूसरी विमान 10 बजे रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंची.

जो भी यात्री लॉकडाउन के दौरान बेंगलुरु-दिल्ली में फंसे थे वह आज अपने राज्य वापस पहुंच चुके हैं. रांची पहुंचने के बाद यात्री विभिन्न जिलों के लिए रवाना हुए. रांची एयरपोर्ट पहुंचने के बाद यात्रियों ने बताया कि एयरपोर्ट प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के सभी मानकों का ध्यान रखा जा रहा है. सभी यात्रियों को होम क्वारंटाइन में रहने के लिए उनके हाथों पर मुहर भी लगाई जा रही है.

सोमवार को विमान सेवा शुरू होने के बाद आज कुल चार विमानों का रांची आगमन होगा. आने वाले विमान रांची से प्रस्थान भी करेंगे. एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार 7 विमानों का परिचालन होना था लेकिन कुछ उड़ानें रद कर दी गई हैं.

13:24 May 25

अमृतसर से शुरू हुई उड़ानें

अमृतसर के गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से आज 6 उड़ानें उड़ान भरेंगी. पहले चरण में दिल्ली, मुंबई, जयपुर और पटना के लिए छह उड़ानें संचालित की जाएंगी.

13:17 May 25

दिल्ली और चंडीगढ़ से शुरू हुई विमान सेवाएं

नई दिल्ली से ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से भी घरेलू विमान सेवाएं शुरू कर दी गई हैं. कोरोना महामारी को देखते हुए यहां यात्रियों की सुरक्षा का खासा ध्यान रखा गया है. सोमवार को ईटीवी भारत के दिल्ली स्टेट ब्यूरो चीफ ने अपनी ग्राउंड रिपोर्ट में एयरपोर्ट पर सेनिटाइजेशन से लेकर ग्लब्स और मास्क पहने एयरपोर्ट स्टाफ यात्रियों और उनके सामानों की जांच कर रहे हैं. 

विमान सेवा शुरू होने के बाद एयरपोर्ट पर लोगों को जागरूक करने के लिए घोषणा भी की जा रही है. वहीं, एयरपोर्ट स्टाफ से लेकर दिल्ली पुलिस और सीआईएसएफ के जवान भी ज्यादा अलर्ट दिखे. 

चंडीगढ़ में भी शुरू हुई सेवाएं

घरेलू विमानों की आवाजाही शुरू होने के बाद चंडीगढ़ एयरपोर्ट से भी 7 शहरों के लिए उड़ाने शुरू हो गई हैं.

चंडीगढ़ से श्रीनगर, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, लेह और धर्मशाला के लिए उड़ानें शुरू हो चुकी हैं. कोविड-19 को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. सभी राज्यों ने उड़ानों को लेकर अपनी-अपनी तैयारियां शुरू की हैं. चंडीगढ़ एयरपोर्ट की तरफ से फ्लाइट्स का शेड्यूल भी जारी किया गया है.

चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक बार फिर से 25 मई से 13 घरेलू उड़ानों की शुरुआत हो गई. इन उड़ानों को अलग-अलग फेज के आधार पर शुरू किया गया है.

एक जून से 24 अगस्त तक ये है उड़ानों का शेड्यूल

दिनांक विमान स्थान आना जाना
1 जून से 24 अगस्त गो एयर अहमदाबाद-चंडीगढ़-श्रीनगर 10.50 11.50
25 मई से 30 जून इंडिगो मुंबई-चंडीगढ़-मुंबई 11.30 12.10
27 मई से 27 जून एयर इंडिया लेह-चंडीगढ़-लेह 11.30 13.20
25 मई से 30 जून इंडिगो दिल्ली- चंडीगढ़-दिल्ली 11.40 12.40
27 मई से 28 जून एयर इंडिया दिल्ली-चंडीगढ़ दिल्ली 12.10 14.10
25 मई से 30 जून एयर एशिया बेंगलुरु चंडीगढ़-बंगलूरू 12.25 13.00
25 मई से 30 जून इंडिगो बेंगलुरु-चंडीगढ़-बंगलूरू 14.00 14.40
25 मई से 30 जून एयर इंडिया धर्मशाला-चंडीगढ़-धर्मशाला 14.25 15.05
25 मई से 30 जून विस्तारा नई दिल्ली-चंडीगढ़-नई दिल्ली 14.45 15.30
1 जून से 24 अगस्त विस्तारा श्रीनगर-चंडीगढ़-अहमदाबाद 15.30 16.30
1 जून से 24 अगस्त गो एयर दिल्ली-चंडीगढ़-दिल्ली 17.45 18.45
1 जून से 24 अगस्त गो एयर मुंबई-चंडीगढ़-मुंबई 20.30 21.30
25 मई से 30 जून एयर इंडिया नई दिल्ली-चंडीगढ़-नई दिल्ली 20.35 21.00

12:56 May 25

हैदराबाद से शिरडी की उड़ान रद

12:48 May 25

चेन्नई एयरपोर्ट पर शुरू हुई विमान सेवाएं

11:52 May 25

मुंबई एयरपोर्ट पर फ्लाइट रद होने के बाद यात्री का बयान

11:33 May 25

मुंबई से जानकारी देते ईटीवी भारत के संवाददाता

11:23 May 25

लखनऊ एयरपोर्ट पर जरूरी इंतजाम के बाद शुरू हुई घरेलू उड़ानें

लखनऊ एयरपोर्ट पर जरूरी इंतजाम के बाद शुरू हुई घरेलू उड़ानें

11:15 May 25

तमिलनाडु में एयरपोर्ट पर जरूरी सुरक्षा जांच के बाद यात्रा की अनुमति

तमिलनाडु में एयरपोर्ट पर जरूरी सुरक्षा जांच के बाद यात्रा की अनुमति

11:03 May 25

दिल्ली से अकेले बेंगलुरु आया पांच साल का विहान, बेंगलुरु से नौ उड़ानें रद

दिल्ली से अकेले बेंगलुरु पहुंचा पांच साल का बच्चा

सोमवार को बेंगलुरु से 17 विमानों ने उड़ान भरी, जबकि 5 विमानों की लैंडिंग हुई. इस दौरान नौ विमानों को रद भी किया गया.

इसी बीच एक 5 साल के एक बच्चे ने अकेले दिल्ली से बेंगलुरु तक की विमान यात्रा अकेले तय की. वह तीन महीने बाद अपनी मां से मिला. अपने बेटे को रिसीव करने आई मां ने कहा, 'मेरा 5 साल का बेटा विहान शर्मा दिल्ली से अकेले यात्रा पर निकला. वह 3 महीने बाद बेंगलुरु वापस आया है.'

10:50 May 25

विमान सेवाएं बहाल लाइव

तमिलनाडु में एयरपोर्ट पर सोशल डिस्टेंसिंग के तहत कतारबद्ध होकर यात्रा कर रहे हैं लोग

नई दिल्ली : कोरोना महामारी का प्रसार रोकने के दृष्टिकोण से देशभर में 31 मई तक लॉकडाउन है. हालांकि, कुछ जरूरी सेवाओं को देखते हुए केंद्र सरकार ने नियमों में ढील दी है, जिसके तहत आज से दो राज्यों (आंध्र और बंगाल छोड़कर) देशभर में घरेलू विमान सेवाएं बहाल हो गईं.

लंबी अवधि के बाद शुरू की गई विमान सेवाओं को लेकर यात्रियों को उत्साहित और सतर्क देखा गया. एयरपोर्ट आने वाले सभी लोग पीपीई किट, सेनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग जैसी जरूरी और बुनियादी बातों का ध्यान रखते देखे गए.

पहले दिन की यात्रा में चेन्नई एयरपोर्ट पर पहला विमान दिल्ली से उतरा. गौरतलब है कि तमिलनाडु सरकार ने चेन्नई आने वाली उड़ानों की संख्या सीमित रखने का फैसला लिया है. इसके तहत प्रतिदिन देशभर से सिर्फ 25 उड़ानें ही चेन्नई आएंगी.

दिल्ली हवाईअड्डे से लगभग 80 उड़ानों को रद भी किया गया. इस आंकड़े में आगमन और प्रस्थान करने वाले विमान शामिल हैं.

बता दें कि पश्चिम बंगाल में विमान सेवाएं 28 मई से शुरू की जाएंगी, जबकि आंध्र प्रदेश में उड़ानों की शुरुआत 26 मई से होगी.

इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार ने 25 विमानों के आगमन-प्रस्थान को अनुमति दी है.

Last Updated : May 25, 2020, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details