दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली : कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर निजी होटल में रहेंगे - एलएनजेपी और जीबीपी

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि एलएनजेपी और जीबीपी अस्पतालों में कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर दिल्ली सरकार के खर्च पर यहां एक निजी होटल में रहेंगे. बता दें, यह डॉक्टर मध्य दिल्ली स्थित ललित होटल में रहेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

By

Published : Mar 30, 2020, 2:10 PM IST

नई दिल्ली : लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल (एलएनजेपी) और जीबीपी अस्पतालों में कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर दिल्ली सरकार के खर्च पर यहां एक निजी होटल में रहेंगे. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने एक आदेश में यह जानकारी दी है.

गत 29 मार्च को जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि यह डॉक्टर मध्य दिल्ली स्थित ललित होटल में रहेंगे.

आदेश में कहा गया है, 'यह निर्णय लिया गया है कि एलएनजेपी अस्पताल और जीबी पंत अस्पताल में कोरोना वायरस मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों को होटल ललित में आवास प्रदान किया जाएगा और इसका खर्च दिल्ली सरकार द्वारा वहन किया जाएगा.'

नई दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट बाराखंभा रोड पर होटल में 100 कमरे उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक व्यवस्था करेंगे.

पढ़ें- कोरोना वायरस : एम्स का ट्रॉमा सेंटर कोविड-19 अस्पताल में होगा तब्दील

इस बीच मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने सोमवार को ट्वीट किया, 'डॉक्टर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे खड़े हैं. दिल्ली सरकार के एलएनजेपी और जीबी पंत अस्पताल में कोरोना वायरस ड्यूटी पर तैनात सभी डॉक्टर होटल ललित में रहेंगे.'

दिल्ली में 29 मार्च तक कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 72 हो गई है, जिसमें दो लोगों की मौत के मामले भी शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details