नई दिल्ली/कोलकाता/मुंबई. पश्चिम बंगाल से शुरू हुई जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल आज दिल्ली और महाराष्ट्र तक पहुंच गई है. दिल्ली में एम्स के डॉक्टरों ने नए मरीजों का रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए सफदरजंग अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ प्रकाश ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने कार्रवाई करने के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है.
डॉ ठाकुर ने कहा, 'केंद्रीय मंत्री ने हमें आश्वासन दिया है कि वह इस संबंध में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात करेंगे.' उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों के खिलाफ हिंसा की स्थिति चिंताजनक है.
उन्होंने कहा, 'हम इसके साथ-साथ देश भर के आरडीए को काम की टोकन हड़ताल में शामिल होने का आग्रह करते हैं. उन्होंने बताया कि आपातकालीन सेवाएं जारी हैं.'
दूसरी तरफ केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने हाल ही में डॉक्टरों के खिलाफ हिंसा की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है.
उन्होंने इसकी कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह आवश्यक है कि डॉक्टरों के लिए सुरक्षित काम करने का वातावरण मिले. उन्होंने कहा वह इस मामले को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के समक्ष ले जाएंगे ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाया जा सके.
पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव से शुरू हुई पॉलिटिक्ल लड़ाई अब एक नया आकार ले रहा है.