नई दिल्ली/कोलकाता: प. बंगाल में हड़ताल कर रहे डॉक्टरों ने ममता बनर्जी का ऑफर फिर से ठुकरा दिया है. ममता ने हड़ताल कर रहे डॉक्टरों को बैठक करने का ऑफर दिया था, जिसे ठुकराते हुए डॉक्टरों ने कहा है कि ममता को पहले माफी मांगनी होगी.
गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने आज राज्य सचिवालय में जूनियर डॉक्टरों को बैठक का ऑफर दिया है, जबकि डॉक्टरों ने शुक्रवार को ही कहा था कि ममता बनर्जी को पहले बिना शर्त माफी मांगनी होगी.