नई दिल्ली : बीएचएमएस और बीएएमएस चिकित्सकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अखिल भारतीय आयुष स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा (AIAPGET 2020) को टालने की मांग की है. यह परीक्षा 29 अगस्त को आयोजित की जानी है.
याचिका में कहा गया है कि पहले से कोरोना से संक्रमित या क्वारंटाइन किए गए कई डॉक्टर 29 अगस्त, 2020 को आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में उपस्थित होने से वंचित रह जाएंगे, जो संविधान के अनुच्छेद 14 के अनुसार उनके समानता के अधिकार का उल्लंघन होगा. इसलिए प्रवेश परीक्षा की तिथि में बदलाव किया जाए.
याचिका में कोरोना के मामलों में वृद्धि को प्रवेश परीक्षा को स्थगित करने का आधार बनाया गया है. साथ ही कहा गया है कि परीक्षा से दो महीने पहले अधिसूचना जारी की गई थी, जिसके कारण उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला.