चेन्नई : कोरोना वायरस के बीच कई कोरोना वॉरियर जहां दिन-रात मेहनत कर मरीजोंकी जान बचा रहे है तो वहीं कई डॉक्टर कोरोना के डर से लापरवाही बरत रहे हैं. इसी क्रम में तामिलनाडु के विल्लुपुरम में पांच मीटर की दूरी से मरीज का इलाज करने वाले डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
तामिलनाडु : पांच मीटर की दूरी से इलाज, डॉक्टर का तबादला - treatment from five meters distance
तामिलनाडु के विल्लुपुरम में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को एक युवक गले की खराश का इलाज करने गया था. डॉक्टर ने पांच मीटर की दूरी से मरीज के मुंह में टॉर्च जलाकर उसका असामान्य तरीके से निरीक्षण किया. इसकी शिकायत पर जिला स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर को स्थानांतरित कर दिया है.
पांच मीटर की दूरी से इलाज
विल्लुपुरम जिले के कंदमंगलम में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को एक युवक गले की खराश का इलाज करने गया था. डॉक्टर ने पांच मीटर दूरी से मरीज के मुंह की ओर टॉर्च जलाकर उसका असामान्य तरीके से निरीक्षण किया. इस दृश्य को एक अन्य मरीज ने मोबाइल में कैद कर लिया, जो इलाज के लिए आया था.
अब यह वीडियो सभी सोशल प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, जिसके चलते जिला स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए डॉक्टर को स्थानांतरित कर दिया गया है.