दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम : चाय बागान कर्मियों ने डॉक्टर को पीट-पीट कर मार डाला - senior doctor lynched in assam

असम में चाय बागान कर्मियों ने एक वरिष्ठ डॉक्टर को पीट-पीट क मार डाला. अस्पताल में भर्ती एक व्यक्ति की मौत के बाद लोगों में गुस्सा भड़क गया, जिसके बाद जमकर बवाल हुआ. पढ़ें पूरी खबर...

असम में डॉक्टर को पीटकर मार डाला

By

Published : Sep 1, 2019, 12:56 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 1:37 AM IST

गुवाहाटी/जोरहाटः असम के जोरहाट जिले के एक अस्पताल में शनिवार को 73 वर्षिय डॉक्टर को बागान कर्मियों की भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला. दरअसल, वह अपने एक साथी की इलाज के दौरान हुई मौत से नाराज थे.

मामला जोरहाट जिले के टीओक चाय बागान (Teok Tea Estate) अस्पताल का है. यहां सोमरा माझी नाम के एक व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गई थी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने गुस्से में अस्पताल परिसर में जमकर तोड़फोड़ की.

असम में भीड़ ने डॉक्टर को पीट-पीट कर मार डाला

पढ़ें- NRC में नाम न होने की अफवाह के बाद महिला ने आत्महत्या की

घटना के संबंध में जोरहाट जिले की उपायुक्त रोशनी अपरंजी कोराटी ने बताया कि सोमरा माझी की मौत के बाद उसके साथियों ने 73 वर्षीय डॉक्टर देबेन दत्ता की कथित तौर पर पिटाई की. माझी का बागान के ही अस्पताल में इलाज चल रहा था.

कोराटी ने बताया कि चाय बागान कर्मियों ने अस्पताल को घेर लिया था और पुलिस ने डॉ.दत्ता को बचाया. बाद में उन्हें जोरहाट चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल स्थानांतरित किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

गौरतलब है, मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुभान गोवाला को मामले की जांच शुरू कर सात दिनों में जांच की रिपोर्ट जमा करने को कहा गया है.

इस मामले पर 'असम वैली कंसलटेटिव कमेटी ऑफ प्लांटेशन एसोसिएशन' (सीसीपीए) ने घटना की निंदा की और प्रशासन से मामले के दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

Last Updated : Sep 29, 2019, 1:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details