दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अप्रैल फूल डे पर कोविड-19 से जुड़ी कोई फर्जी खबर ना फैलाएं : देशमुख - फर्जी खबर ना फैलाएं

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने लोगों को ‘अप्रैल फूल डे’ पर कोविड-19 को लेकर कोई भी फर्जी खबर ना फैलाने की अपील की है.

अनिल देशमुख
अनिल देशमुख

By

Published : Mar 31, 2020, 2:45 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने मंगलवार को कड़ी चेतावनी जारी करते हुए लोगों को ‘अप्रैल फूल डे’ पर कोविड-19 को लेकर कोई भी फर्जी खबर ना फैलाने की अपील की और कहा कि इससे लॉकडाउन के दौरान दहशत मच सकती है.

देशमुख ने एक वीडियो संदेश में कहा, 'कोरोना वायरस प्रकोप रोकने के लिए लॉकडाउन प्रभाव में है. मैं लोगों से ऐसा कोई फर्जी संदेश नहीं फैलाने की अपील करता हूं, जिससे लोगों में दहशत मच जाए.'

मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र साइबर अपराध प्रकोष्ठ से भी सोशल मीडिया पर फर्जी या भ्रमित करने वाली जानकारी साझा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया है.

पढ़ें- हरियाणा : राजेश खुल्लर पर क्वारंटाइन प्रक्रिया के उल्लंघन का आरोप

देश में अभी तक कोरोना वायरस के सबसे अधिक 230 मामले महाराष्ट्र में ही सामने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details