दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अयोध्या विवाद फैसले पर नहीं मनाएंगे जश्न, देशभर में NRC का समर्थन : RSS - राष्ट्रीय नागरिक रजिस्ट्रर

राजधानी दिल्ली में आयोजित एक बैठक में आरएसएस ने निर्णय लिया है कि वह अयोध्या विवाद का फैसला हिन्दुओं के पक्ष में आने पर जश्न नहीं मनाएगा. इसके साथ ही संघ ने देशभर में एनआरसी लागू करने का समर्थन किया है. जानें पूरा विवरण...

मोहन भागवत और अमित शाह

By

Published : Nov 4, 2019, 4:13 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने कहा है कि अयोध्या विवाद का फैसला यदि हिन्दुओं के पक्ष में जाता है तो भी देशभर में 'जश्न का जुलूस' नहीं निकाला जाएगा. इसके साथ ही आरएसएस ने देशभर में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) लागू करने का भी समर्थन किया है.

सरसंघचालक मोहन भागवत की मौजूदगी में आरएसएस की समन्व्य समिति की राजधानी में हुई बैठक में ये दो अहम निर्णय लिये गये. विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) भी इस बैठक का हिस्सा थी, क्योंकि वह आरएसएस की प्रमुख शाखा है.

दो दिनों तक चली बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि 17 नवम्बर को उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई हिन्दुओं के पक्ष में फैसला सुनाते हैं, तब भी न तो आरएसएस और न ही उसकी शाखा विहिप द्वारा जश्न का जुलूस निकाला जाएगा.

यह फैसला आरएसएस के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उसने कहा था कि सभी को फैसले का सम्मान करना चाहिए. इसके साथ ही आरएसएस ने देशभर से शांति और सद्भाव बनाये रखने के लिए अपील की थी. इस निर्णय ने न केवल भारतीय जनता पार्टी को राहत दी बल्कि उसके चेहरे पर मुस्कान भी ला दी.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्न मोदी ने हाल ही में अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में अयोध्या विवाद पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले के बाद राजनीतिक दलों द्वारा प्रदर्शित 'परिपक्वता' की प्रशंसा की थी, इसके बाद मामले की चुनौती शीर्ष अदालत में दी गयी थी.

पढ़ें :NRC भविष्य का मूल दस्तावेज, मीडिया की कुछ रिपोर्टिंग से बिगड़े हालात : सीजेआई

बता दें कि अक्टूबर में मामले की सुनवाई पूरी होने के बाद न्यायालय ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है.

आरएसएस की इस बैठक में भाजपा नेता और गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी नड्डा और महासचिव बी.एल संतोष उपस्थित थे.

गौरतलब है कि यह महत्वपूर्ण बैठक हरिद्वार में होने वाली थी, लेकिन संघ ने इस कार्यक्रम और अंतिम निर्णय से पहले होने वाली समारोह को रद्द कर दिया है और भारत भर में एनआरसी की तरफ जाने के लिए कहा है.

भाजपा के वैचारिक गुरु से लेकर विहिपि, राम जन्म भूमि आंदोलन जैसे तमाम अति राष्ट्रवादी सहयोगियों के 'नो सेलिब्रेशन' (जश्न नहीं) के फरमान जारी करने से कानून व्यवस्था के मामले में मोदी सरकार के लिए राहत की बात है. यह देश भर में एनआरसी का समर्थन है. यह निश्चित रूप से भगवा पार्टी के चेहरे पर मुस्कान लाई है.

इस बैठक में आरएसएस और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व कर्ता सम्मलित थे. उन्होंने देश से घुसपैठिएं निकालने के लिए असम की तरह पूरे देश में एनआरसी लागू करने का समर्थन किया है.

पढ़ें :असम के लोगों को पूर्व सीएम तरुण गोगोई का साथ, NRC के प्रकाशन से पहले दिया आश्वासन

बैठक में शामिल एक सूत्र ने कहा कि उपस्थित लोगों का समर्थन एक था यहां तक की वहां पर 'भारत माता का जय' का नारा लगाया गया.

यह पहली बार नहीं है जब आरएसएस ने एनआरसी के समर्थन में आया है.

गत अगस्त में असम में एनआरसी लागू किया था. इसमें 19 लाख लोगों के नाम छूट गए हैं. इस मामले में असम और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, बिपल्ब देब ने मोहन भागवत से सितंबर में मुलाकात की थी.

नागरिकता संशोधन विधेयक का हवाला देते हुए मोहन भागवत ने कहा था, असम एनआरसी से बचे किसी भी हिंदू को भारत से निष्कासन का सामना नहीं करना पड़ेगा.

लेकिन इस बार हुई आरएसएस की बैठक ने देश भर में एनआरसी लागू करने का समर्थन किया है. बैठक में उपस्थित अमित शाह ने भी इसका समर्थन किया है.

पढ़ें ःबंगाल में NRC के मुद्दे पर लोगों को गुमराह किया गया : अमित शाह

हरियाणा चुनाव से पहले गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि केंद्र सरकार पूरे देश में एनआरसी लागू करने के लिए तैयारी कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details