चेन्नई: द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने संशोधित नागरिकता कानून व एनआरसी के खिलाफ कोलाथुर में हस्ताक्षर अभियान चलाया. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंन कहा कि डीएमके और उसके सहयोगियों ने दो फरवरी से आठ फरवरी तक सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ तमिलनाडु में एक हस्ताक्षर अभियान आयोजित करने का निर्णय किया है. यह हस्ताक्षर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को सौंपे जाएंगे.
सीएए-एनआरसी के खिलाफ डीएमके चला रहा हस्ताक्षर अभियान - एम.के. स्टालिन
द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने नागरिकता कानून के खिलाफ कोलाथुर में हस्ताक्षर अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने शनिवार को पेश की गए बजट पर कहा कि इस बजट में गरीब और पिछड़े लोगों के लिए कुछ भी नहीं है, बल्कि यह एक बयान की तरह था जो अमीरों को रियायत देने के लिए पढ़ा गया.
स्टालिन
एमके स्टालिन ने शनिवार को पेश किए गए बजट पर कहा कि इस बजट में गरीब और पिछड़े लोगों के लिए कुछ भी नहीं है, बल्कि यह एक बयान की तरह था जो अमीरों को रियायत देने के लिए पढ़ा गया. इस बजट में गरीबों और दलितों के कल्याण या बेरोजगारी की समस्या के समाधान के लिए कुछ भी नहीं है.
Last Updated : Feb 28, 2020, 9:07 PM IST