नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में 21 दिन के बंद को अमल में लाने के लिए जरूरी तैयारियां कई राज्यों में पूरी की जा चुकी है. इस दौरान जरूरी सामान मिलने का आश्वासन दिया गया है. इसी बीच मणिपुर की कोराना वायरस पीड़ित के साथ यात्रा करनेवाले 11 लोगों की पहचान 'उच्च खतरा वाले संपर्क' मामले के रूप में कई गई है.
त्रिपुरा के राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ब्रिटेन से इम्फाल आने के बाद 23 वर्षीय एक लड़की के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वह लंदन से 18 मार्च को दिल्ली पहुंची और वहां से विमान के जरिए कोलकाता गई. इसके बाद वह बुखार और गले में दिक्कत की वजह से वहां कुछ दिन रूकी और फिर वह इम्फाल जाने के लिए अगरतला से होकर जाने वाले विमान में सवार हुई.
भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण के अधिकारी ने यहां बताया कि युवती के साथ कोलकाता से अगरतला गए यात्रियों की सूची त्रिपुरा सरकार को सौंपी गई है.महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मंगलवार शाम में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश भर में बंद करने की घोषणा राज्य सरकार के इसी तरह के फैसले का व्यापक रूप है.उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक सेवाएं और जरूरी सामग्री उपलब्ध है औ्र्रर लोग इस दौरान आवश्यक दूरी बनाए रखें.