चेन्नई :तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि के पोते और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) पार्टी के यूथ विंग के सचिव उदयनिधि स्टालिन को तमिलनाडु पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. उदयनिधि स्टालिन को थिरुक्कुवलई में उस वक्त हिरासत में लिया गया, जब वह आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर नागपट्टिनम जिले में डीएमके के चुनावी कैंपेन में हिस्सा लेने पहुंचे थे.
पुलिस का कहना है कि उदयनिधि ने थिरुक्कुवलई में कार्यक्रम की अनुमति नहीं ली थी.
पुलिस की कार्रवाई का डीएमके कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया और हंगामा किया. बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया. डीएमके की ओर से कहा गया कि हम शनिवार को कार्यक्रम करेंगे. डीएमके ने कहा कि अगले 75 दिनों में पार्टी के 15 नेता सभी 234 विधानसभा क्षेत्रों में सत्तारूढ़ AIADMK के कुशासन को उजागर करने के लिए लोगों से मिलेंगे.