दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

डीके शिवकुमार कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे, केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की - तिहाड़ जेल

तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार गुरुवार को कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे. जानें पूरा विवरण

डीके शिवकुमार

By

Published : Oct 24, 2019, 8:25 PM IST

Updated : Oct 24, 2019, 10:37 PM IST

नई दिल्ली : कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार तिहाड़ जेल से रिहाई के बाद गुरुवार को कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद शिवकुमार मीडिया से भी मुखातिब हुए, लेकिन उन्होंने कुछ खास जानकारी नहीं दी.

गौरतलब है कि डीके शिवकुमार धनशोधन के आरोप में गत तीन सितम्बर से तिहाड़ जेल में बंद थे. बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद उन्हें देर रात तिहाड़ जेल से रिहा किया गया था.

शिव कुमार का बयान

वेणुगोपाल से भेंट के बाद शिवकुमार ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा, 'यह राजनीतिक मुलाकात नहीं थी. हमें यह मालूम है कि क्या बोलना चाहिए और क्या नहीं बोलना चाहिए.बहुत सारे मुद्दे हैं, जिनकी जांच चल रही है और मैं इस जांच में बांधा नहीं बनना चाहता क्योंकि मैं कानून का पालन करता हूं. हालांकि मैं एक बात बता देना चाहता हूं कि मैंने कुछ गलत नहीं किया है.'

शिवकुमार ने कहा कि बहुत से है मुद्दे हैं, जिन पर चर्चा करनी है. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का धन्यवाद किया, जो उनसे भेंट करने के लिए तिहाड़ जेल पहुंची थीं.

ये भी पढ़ें : तिहाड़ जेल में कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार से मिलीं सोनिया गांधी

बता दें कि शिवकुमार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने गत तीन सितम्बर को गिरफ्तार किया था. उन्हें तिहाड़ जेल में रखा गया था.

ट्रायल कोर्ट से जमानत न मिलने के बाद डीके शिवकुमार ने दिल्ली हाईकोर्ट में आदेश को चुनौती दी थी.

Last Updated : Oct 24, 2019, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details