बेंगलुरु: वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार ने गुरुवार को कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला. बेंगलुरु में पार्टी कार्यालय में हुए समारोह में कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष और सचिवों ने कार्यभार ग्रहण किया. कांग्रेस पार्टी का झंडा फहराने के बाद डीके शिवकुमार मंच पर पहुंचे.
डीके शिवकुमार ने वंदे मातरम और राष्ट्रगान गया. मंच पर पहुंचने से पहले उन्होंने पार्टी कार्यालय के परिसर में अश्वत्थ वृक्ष की पूजा की. कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया, राज्य कांग्रेस के प्रभारी केसी वेणुगोपाल सहित कई गणमान्य इस समारोह में शामिल हुए.
पढ़ें-मध्य प्रदेश में 28 विधायकों ने ली मंत्रिपद की शपथ
बता दें कि कांग्रेस हाई कमान ने 11 मार्च को डीके शिवकुमार को कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष और ईश्वर कांदरे, सतीश जारखिहोली और सलीम अहमद को सचिव के रूप में नियुक्त किया था. कोरोना वायरस महामारी के चलते किए गए लॉकडाउन के नियमों का हवाला देकर पदभार ग्रहण के लिए राज्य सरकार अनुमति नहीं दे रही थी.
इससे पहले दिनेश गुंडू राव कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष थे, लेकिन पिछले साल दिसंबर में हुए उपचुनावों में पार्टी की हार के बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था.