दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

डीके शिवकुमार को ईडी ऑफिस लाया गया, आज कोर्ट में पेशी

कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार को तीन सितबंर को ईडी ने मनी लॉड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था जिसके बाद कोर्ट ने शिवकुमार को नौ दिन की हिरासत में भेज दिया था. आज शिवकुमार की हिरासत खत्म हो रही उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा.

डीके शिवकुमार

By

Published : Sep 13, 2019, 11:18 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 10:43 AM IST

नई दिल्ली: कर्नाटक कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को तीन सितंबर को मनी लॉन्ड्रिंग मामलें में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था. शिवकुमारी की नौ दिन की हिरासत का आज आखिरी दिन है. शिवकुमार को न्यायालय में पेश किया जाएगा. शिवकुमार को तुगलक रोड पुलिस स्टेशन से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय लाया गया.

तीन सितंबर को शिवकुमार को 13 सितंबर तक के लिए हिरासत में भेज दिया था लेकिन गुरुवार रात को उन्हें तबीयत खराब होने के बाद राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद ईडी अधिकारियों ने उन्हें दिल्ली के तुगलक रोड स्थित पुलिस स्टेशन में रात भर रखा.

कांग्रेस नेता पिछले नौ दिनों से ईडी के हिरासत में है. आज ईडी उन्हें कोर्ट के सामने पेश करेगी और हिरासत अवधि बढ़ाने की मांग कर सकती है.

पढ़ेंः13 सितंबर तक ईडी की हिरासत में रहेंगे डीके शिवकुमा

बता दें कि 57 वर्षीय पूर्व कर्नाटक के मंत्री शिवकुमार पर टैक्स चोरी, हवाला, और मनी लॉड्रिंग मामलें में ईडी ने शिवकुमार को गिरफ्तार किया था.

Last Updated : Sep 30, 2019, 10:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details