दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर'नाटक' : मुंबई तक हो रहा सियासी ड्रामा, हिरासत में लिए गए डीके शिवकुमार - हिरासत में डीके शिवकुमार

कर्नाटक से शुरू हुआ राजनीतिक ड्रामा मुंबई तक जारी है. सियासी ड्रामे के बीच कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार को मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. जानें क्या है पूरा मामला

हिरासत में डीके शिवकुमार

By

Published : Jul 10, 2019, 4:08 PM IST

मुम्बई: महाराष्ट्र में जिस होटल में बागी विधायक ठहरे हुए हैं उसके आसपास धारा 144 लागू कर दी गई है. खबर है कि डीके शिवकुमार को मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

महाराष्ट्र के जिस होटल में कर्नाटक से आए कांग्रेस और जनता दल सेक्यूलर (जेडीएस) के बागी नेता ठहरे हैं उसके आस पास मुम्बई पुलिस ने बुधवार को धारा 144 लागू कर दी. बता दें कि कांग्रेस नेता और कर्नाटक के मंत्री डी के शिवकुमार ने बागी नेताओं से मिलने कि कोशिश की पर मुम्बई पुलिस ने उनको होटल में तक नहीं दिया. हालांकि शिवकुमार और उनके समर्थक होटल के बाहर डटे रहे.

शिवकुमार ने बताया की उन्होंने होटल में कमरा बुक कर रखा है. पर होटल की तरफ से आए ई-मेल से पता चला की बुकिंग किन्ही कारणों से रद्द कर दी गई है.होटल में ठहरे नेताओं नें मुम्बई पुलिस को पत्र लिखकर बताया कि शिवकुमार से उनको जान का खतरा है लिहाजा उनको अंदर न आने दिया जाए.

वहीं कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने शिवकुमार का समर्थन करते हुए कर्नाटक के बगी नेताओं से कहा है की ये सब माहाराष्ट्र में सत्तारुण भाजपा की करनी है. आप सब बैगलूरु वापस जाकर संवौधानिक रुप से मसले का हल निकालें.

क्या है मामलाः
⦁ मुम्बई में कर्नाटक से आए बागी नेताओं के होटल के पास धारा 144 लागू .
⦁ बागी नेताओ ने मुम्बई पुलिस को पत्र लिखकर कहा, उनको शिवकुमार से है जान का खतरा.
⦁ डीके शिवकुमार को मुम्बई पुलिस नें होटल में घुसनें से रोका. शिवकुमार होटल के बाहर समर्थकों के साथ डटे.
⦁ मिलिंद देवड़ा शिवकुमार के समर्थन में आए, कहा ये सब सत्तारुण भाजपा की साजिश.

ABOUT THE AUTHOR

...view details