मलप्पुरम: कोविड-19 के समय में इस छोटी सी शिक्षक की ऑनलाइन क्लास ने पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर अपना कब्जा जमा रखा है. जहां आये दिन कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप से लोगों के मन में डर बना हुआ है, वहीं इस छोटी टीचर की ऑनलाइन कक्षा ने लोगों को हंसी के ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया.
इस नन्हीं सी छात्रा की ऑनलाइन क्लास सोशल मीडिया पर तेजी से धमाल मचा रही है. ये पहली कक्षा की छोटी शिक्षिका की बातें बड़ों जैसी ही है. बातें ऐसी की बड़े भी पीछे छूट जायें. यहां तक की बातें हूबहू वास्तविक शिक्षक की तरह, जो कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रही है.
पहली कक्षा की छात्रा हैं दीया
6 साल की दीया फातिमा ने छात्रों के लिए ऑनलाइन सबक तब लिया, जब उनकी मां जो कि एक प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका हैं और बीमार हो गई थीं. दीया अम्बालाक्वाडु एएमएलपी स्कूल की पहली कक्षा की छात्रा हैं, जहां उनकी मां शिक्षिका हैं. दीया की गणित कक्षाओं ने उसके अपने और अन्य शिक्षकों को भी चकित कर दिया. दीया ने छात्रों को सिखाया कि, घर पर उपलब्ध टमाटर और लंबी फलियों का उपयोग कैसे किया जाता है.