जयपुर : अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. वहीं, भगवान राम की वंशज और जयपुर राजघराने की सदस्य दीया कुमारी ने भी सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है.
राजस्थान के उदयपुर में ईटीवी भारत से खास बातचीत में दीया कुमारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला किसी की हार और किसी की जीत का फैसला नहीं है, यह फैसला सभी को साथ लेकर चलने वाला है. उन्होंने कहा, 'मैं इस फैसले का स्वागत करती हूं.'
बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने पहुंची दीया कुमारी. दीया कुमारी ने कहा, 'देशवासियों को लंबे समय से इस फैसले का इंतजार था और अब जब यह फैसला आया है तो हम सब काफी खुश हैं.'
राम मंदिर निर्माण में सहयोग के सवाल पर उन्होंने कहा, 'मेरे पूर्वज भी कई मंदिरों का निर्माण करवा चुके हैं. ऐसे में मेरा सौभाग्य होगा कि भगवान राम के मंदिर में मुझे भी कोई सहयोग करने का मौका मिले.'
सांसद ने कहा, 'अगर केंद्र सरकार की कमेटी मुझे मौका देती है तो हम जरूर पूरी मदद करेंगे. राम मंदिर निर्माण पुण्य और धर्म का कार्य है.'
पढ़ें - Exclusive: अयोध्या फैसला, अनुच्छेद 370 और निकाय चुनाव को लेकर अर्जुन राम मेघवाल से खास बातचीत, क्या कहा सुनिए
गौरतलब है कि दीया कुमारी ने सबसे पहले भगवान राम का वंशज होने का दावा किया था. साथ ही उन्होंने जल्द से जल्द भगवान राम का मंदिर बनाने की अपील भी की थी. बता दें कि दीया कुमारी जयपुर राज परिवार की सदस्य हैं और वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की ओर से राजसमंद लोकसभा सीट से सांसद भी हैं.