दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल सरकार ने अनुयायियों के विरोध के बीच गिरजाघर को अपने अधिकार में लिया - विवादित मूलंथुरथि मैरोमन चर्च

केरल के विवादित मूलंथुरथि मैरोमन चर्च को जिला प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं जेकोबाइट गिरजाघर ने पुलिस की कार्रवाई की आलोचना की

district-administration-takes-over-mulanthuruthy-church
विवादित मूलंथुरथि मैरोमन चर्च जिला प्रशासन के कब्जे में

By

Published : Aug 17, 2020, 1:28 PM IST

Updated : Aug 17, 2020, 3:05 PM IST

कोच्चि: केरल सरकार ने सोमवार तड़के मुलानतुरूति स्थित एक गिरजाघर को अपने अधिकार में ले लिया। जेकोबाइट गिरजाघर के अनुयायियों ने इसका कड़ा विरोध किया.

पुलिस ने बताया कि यह कदम उच्चतम न्यायालय के 2017 के आदेश को लागू करने के क्रम में उठाया गया है। उस आदेश में शीर्ष अदालत ने 1,100 से अधिक गिरजाघरों का कब्जा प्रतिद्वंद्वी ऑर्थोडॉक्स धड़े को दे दिया था.

विवादित चर्च को प्रशासन ने कब्जे में लिया

पुलिस केरल उच्च न्यायालय के हाल के उस आदेश की प्रति लेकर मुख्य गिरजाघर में दाखिल हुई जिसमें इसका कब्जा लेने का निर्देश था। यह निर्देश अदालत ने ऑर्थोडॉक्स पादरी की अवमानना याचिका पर दिया था.

जेकोबाइट गिरजाघर के सैकड़ों अनुयायी और पादरी रविवार रात से गिरजाघर के भीतर और बाहर जमा हो गए थे. पुलिस परिसर को कब्जे में नहीं ले पाए इसलिए उन्होंने गिरजाघर के दरवाजे भीतर से बंद कर लिए थे.

यहां का कब्जा लेने के लिए पुलिस ने द्वार तोड़ दिया और समर्थकों एवं पादरियों को बल प्रयोग कर वहां से हटाया। कार्रवाई के दौरान पुलिसकर्मियों ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए पीपीई किट भी पहन रखा था.

जेकोबाइट गिरजाघर ने पुलिस की कार्रवाई की आलोचना की. गिरजाघर की ओर से आरोप लगाया गया कि इस कार्रवाई में कई पादरी और अनुयायी घायल हुए हैं.

Last Updated : Aug 17, 2020, 3:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details