दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर के नए दल का नाम 'आजाद समाज पार्टी' - भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर

उत्तर प्रेदश के गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के चलते मनोरंजन के साथ-साथ सभी सामूहिक कार्यक्रम पर रोक लगी है. इस बीच भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने कांशीराम जयंती पर गौतमबुद्ध नगर में अपनी नई पार्टी की घोषणा कर दी.

कार्यक्रम स्थल
कार्यक्रम स्थल

By

Published : Mar 15, 2020, 1:24 PM IST

Updated : Mar 15, 2020, 5:45 PM IST

नोएडा : उत्तर प्रेदश के गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के चलते मनोरंजन के साथ-साथ सभी सामूहिक कार्यक्रम पर रोक लगी है. इस बीच भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने कांशीराम जयंती पर गौतमबुद्ध नगर में अपनी नई पार्टी की घोषणा कर दी है. उन्होंने अपनी पार्टी का नाम 'आजाद समाज पार्टी' रखा है. हालांकि कोरोना वायरस को देखते हुए, जिस स्थल को भीम आर्मी ने चुना था. वहां पुलिस और जिला प्रशासन ने रोक लगा दी और पोस्टर भी चस्पा किए हैं.

बता दें कि नोएडा सेक्टर 71 के पास बने अशोका व्हाइट फॉर्म पर भीम आर्मी कार्यक्रम का आयोजन करने वाली थी. कार्यक्रम के दौरान भीम आर्मी प्रमुख पार्टी के नाम, मेनिफेस्टो और आगे की योजना का एलान करने वाले थे, लेकिन पुलिस ने इस स्थल पर ताला जड़कर एक नोटिस लगा दिया है. नोटिस में लिखा गया है कि कोरोना वायरस के चलते कहीं भी पब्लिक मीटिंग या किसी तरीके का कोई कार्यक्रम नहीं किया जा सकता है.

चंद्रशेखर ने लांच की अपनी पार्टी

भीम आर्मी के मैनिफेस्टो का होना था एलान
मौके पर भारी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद हैं और कार्यक्रम स्थल के बाहर खड़े हैं. सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

आगरा, एटा, अलीगढ़, हरिद्वार सहित कई राज्यों से कार्यकर्ता कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हैं. कांशीराम की जयंती के मौके पर भीम आर्मी प्रमुख आज पार्टी का नाम, मैनिफेस्टो और आगे की योजना का ऐलान करने वाले थे.

Last Updated : Mar 15, 2020, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details