दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चालान कटा, तो 'छोरे' ने विधायक के नाम की दी धमकी - रांची में चालान पर बवाल

मोटरयान संशोधन अधिनियम, 2019 जब से लागू हुआ है, देश में आए दिन कोई न कोई विवाद सामने आ रहा है. इसी कड़ी में रांची से ऐसा ही मामला सामने आया है. जानें क्या है मामला...

रांची में ट्रैफिक चालान को लेकर विवाद

By

Published : Sep 10, 2019, 2:31 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 3:07 AM IST

रांची: मोटरयान (संशोधन) बिल, 2019 के लागू होने के बाद ट्रैफिक पुलिस की सख्ती के बीच लगातार विवाद के मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में रांची के प्लाजा चौक पर सोमवार की शाम एक बाइक सवार युवक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों से भिड़ गया. पुलिसकर्मियों और युवक के बीच सड़क जमकर मारपीट भी हुई.


इस विवाद के कारण लगभग 20 मिनट तक सड़क पर हंगामा होता रहा. इस दौरान आक्रोशित युवक ने अकेले ही ट्रैफिक पुलिस के 5 से अधिक जवानों को उलझाए रखा. उनसे हाथापाई की और उनकी टोपी तक जमीन पर गिरा दी. बता दें की युवक उन्हीं पुलिसकर्मियों से भिड़ा था, जिनका बीते छह सितंबर को 36 हजार का चालान काटा गया था.


क्यों हुआ हंगामा
एक बाइक सवार (जेएच-01सीवाई-1989) प्लाजा चौक से गुजर रहा था. बाइक चला रहे युवक ने हेलमेट पहन रखा था, लेकिन पीछे बैठा युवक बिना हेलमेट का था. यह देख पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मी उन्हें रोककर उनका चालान काटने लगे. पुलिस के चालान काटने पर युवक विरोध करते हुए कहने लगा कि उसके पास वाहन के सभी कागजात उपलब्ध हैं, सिर्फ उसके पीछे बैठा व्यक्ति हेलमेट नहीं पहना है. युवक के विरोध के बीच ही एक पुलिसकर्मी ने उसे कुछ अपशब्द कह दिया, जिसके बाद वह आक्रोशित हो गया और पुलिसकर्मियों से अकेले ही भिड़ गया.

बाइक सवार युवक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों से भिड़ गया. देंखे वीडियो...

इस बीच वहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. इस तमाशे को देखने इकट्ठा हुई भीड़ के कारण सड़क पर जाम लग गया.

यह भी पढ़ें- देख-देखो जी नोएडा ट्रैफिक पुलिस का खेल, स्कूटी का काटा सीट बेल्ट के लिए चलान

युवक बोला मैं विधायक का आदमी हूं...
पुलिस से उलझने के दौरान युवक बार-बार यह हल्ला करता रहा कि मैं विधायक का आदमी हूं. मेरा चालान आप ऐसे कैसे काट सकते हैं. इस दौरान नोंक-झोंक तेज होने पर युवक तैश में यह हल्ला करता रहा कि मैं वर्दी की इज्जत कर रहा हूं, आप मेरा हाथ नहीं पकड़ सकते. और इसी तू-तू मैं-मैं के बीच युवक ने एक सिपाही का हाथ पकड़ लिया. इसके बाद पुलिसवालों से उसने धक्का-मुक्की भी. इस धक्का-मुक्की के बीच हाथ छुड़ाकर उसने भागने की कोशिश भी की. हालांकि इस बीच वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसकी गर्दन पकड़कर उसे पीसीआर में बैठा दिया.


लालपुर थानेदार पहुंचे तब शांत हुआ मामला
हंगामे के बीच घटनास्थल पर लालपुर थाना प्रभारी अरविंद सिंह पहुंचे और युवक को समझा-बुझाकर थाना ले गए. इसके बाद मामला शांत हुआ. फिलहाल दोनों युवक पुलिस हिरासत में हैं. हिरासत में लिए गए युवकों में इरफान अहमद खान और एक अन्य युवक शामिल है. हालांकि इस मामले में देर रात तक किसी प्रकार की एफआइआर दर्ज नहीं की गई थी. ट्रैफिक डीएसपी अनुज उरांव मामले की जांच कर रहे हैं.


पहले भी हो चुका है विवाद
रांची में चालान काटने को लेकर हर दिन कोई न कोई विवाद सामने आ रहा है. इस मामले को लेकर कई पुलिसकर्मी भी चोटिल हो चुके हैं और एक इंस्पेक्टर स्तर का अधिकारी अस्पताल में भर्ती है. बताते चलें कि इसी प्लाजा चौक पर ही तैनात ट्रैफिक सिपाही राकेश कुमार की बाइक (जेएच-01एए-2063) पर एएसआई परमेश्वर राय के साथ लौट रहे थे. परमेश्वर ने हेलमेट नहीं पहन रखा था. इसके बाद उनसे 36 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया था. यह जुर्माना खुद रांची के ट्रैफिक एसपी ने लगाया था.

Last Updated : Sep 30, 2019, 3:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details