कोलकाता : राजस्थान से पश्चिम बंगाल लौट रहे प्रवासी मजदूरों पर सेनिटाइनजर से छिड़काव किया गया है. यह छिड़काव पश्चिम बंगाल के दनकुनी रेलवे स्टेशन पर किया गया है. बता दें कि मंगलवार को 1100 से मजदूर प्रवासी स्पेशल ट्रेन से राजस्थान के अजमेर से हुबली के दनकुनी रेलवे स्टेशन पहुंचे थे.
आपकों बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पहुंचे प्रवासी मजदूरों को बीच सड़क पर बैठाकर उनके उपर सेनिजाइजर का छिड़काव किया गया था.
गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस को फैलने के रोकने के लिए 17 मई तक लॉकडाउन है. 23 मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन का सबसे बुरा प्रभाव प्रवासी मजदूरों पर पड़ा है, क्योंकि लॉकडाउन की वजह से इन मजदूरों के सामने रोजगार का संकट पैदा हो गया है. इसके चलते प्रवासी मजदूर गृह राज्य लौट रहे हैं.