दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु में दलितों से भेदभाव, हाईकोर्ट के निर्देश पर जिलाधिकारी ने की कार्रवाई - district collector ordered to build road

भारत का संविधान जाति या किसी अन्य आधार पर भेदभाव की अनुमति नहीं देता. हालांकि, तमिलनाडु के वेल्लोर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो संविधान के अलावा पूरी मानवता को भी शर्मसार करता है. जानें क्या है पूरा मामला....

वेल्लोर जिलाधिकारी

By

Published : Aug 23, 2019, 7:37 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 12:41 AM IST

चेन्नईः तमिलनाडु के वेल्लोर जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. एक दलित की मौत के बाद कथित रूप से ऊंची जाति के कुछ लोगों ने एक रास्ते से शव को ले जाने की अनुमति नहीं दी. इसके बाद कुछ दलित लोगों ने शव को एक रस्सी में बांध कर पुल से नीचे उतारा, और अंतिम संस्कार किया.

गौरतलब है कि वेल्लोर के वानीयंबादी गांव से एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में कुछ दलित लोग एक शव को रस्सी में बांध कर पुल से नीचे उतार रहे हैं. पुल से उतरने के लिए सीढ़ी बनी है लेकिन शव को लेकर उतरना मुश्किल है. इसलिए दलित लोगों ने शव को पुल से नीचे उतारा, और अंतिम संस्कार कर दिया.

वेल्लोर में दलितों ने पुल से शव को उतार कर किया दाह संस्कार

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही तमिलनाडु सहित पूरे देश में हड़कंप मच गया. मद्रास हाईकोर्ट पूरे मामले का संज्ञान लेकर, जिलाधिकारी को जांच करने का आदेश दिया था. इसके बाद जिलाधिकारी ने कार्रवाई का आदेश दिया है.

ईटीवी भारत ने वेल्लोर के जिलाधिकारी से इस मामले में बात की. उन्होंने बताया कि इस विषय को संज्ञान में लिया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि दलितों के लिए नई सड़क और श्मशान के निर्माण का निर्देश दिया गया है.

पढ़ेंःदबंगों ने पीट-पीट कर ले ली दलित युवक की जान, 'सबूत मिलने पर पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई'

क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक वानीयंबादी गांव में श्मशान तक जाने वाला रास्ता पुल से होकर गुजरता है. पुल के आगे की सड़क कथित रूप से ऊंची जाति के लोगों की जमीन से गुजरता है.

बताया जाता है कि कथित रुप से ऊंची जाति के लोगों ने दलित लोगों को अपनी जमीन से गुजरने की अनुमति नहीं देते. गांव में ऊंची जाति के लोगों की वजह से कब्रिस्तान में भी दलित लोगों को शव दफनाने की अनुमति नहीं है.

Last Updated : Sep 28, 2019, 12:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details