चेन्नईः तमिलनाडु के वेल्लोर जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. एक दलित की मौत के बाद कथित रूप से ऊंची जाति के कुछ लोगों ने एक रास्ते से शव को ले जाने की अनुमति नहीं दी. इसके बाद कुछ दलित लोगों ने शव को एक रस्सी में बांध कर पुल से नीचे उतारा, और अंतिम संस्कार किया.
गौरतलब है कि वेल्लोर के वानीयंबादी गांव से एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में कुछ दलित लोग एक शव को रस्सी में बांध कर पुल से नीचे उतार रहे हैं. पुल से उतरने के लिए सीढ़ी बनी है लेकिन शव को लेकर उतरना मुश्किल है. इसलिए दलित लोगों ने शव को पुल से नीचे उतारा, और अंतिम संस्कार कर दिया.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही तमिलनाडु सहित पूरे देश में हड़कंप मच गया. मद्रास हाईकोर्ट पूरे मामले का संज्ञान लेकर, जिलाधिकारी को जांच करने का आदेश दिया था. इसके बाद जिलाधिकारी ने कार्रवाई का आदेश दिया है.