रांची :झारखंड के जामताड़ा जिले में एक दिव्यांग को अपनी पेंशन के लिए भटकना पड़ रहा है. उसके परिजन उसे खटिया पर लादकर पेंशन चालू कराने को लेकर कार्यालय ले जाते हैं, लेकिन सरकारी बाबू और सरकार के नुमाइंदों को फुर्सत नहीं है.
करमाटांड़ प्रखंड के मोहनपुर का लालू महतो जो शारीरिक रूप से पूरी तरह से विकलांग है, चल फिर नहीं सकते, उनको बीते तीन साल से पेंशन नहीं मिल रही है.
परिजन उसे खटिया पर लादकर पेंशन चालू कराने के लिए प्रखंड कार्यालय लाए. कार्यालय में दिनभर परिजन और दिव्यांग पदाधिकारी का राह देखते रहे, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ. दिव्यांग लालू महतो ने बताया कि उसे तीन साल आठ महीने से पेंशन नहीं मिली है.