नई दिल्ली: जया प्रदा पर अभद्र टिप्पणी के मामले में आजम खान पर चौतरफा हमले हो रहे हैं. हालांकि, इसी बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी आजम खान की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर भी हमला बोला.
आजम खान के बयान पर जवाब देते हुए डिंपल ने कहा कि इन छोटी-छोटी बातों में पड़ने की कोई जरूरत नहीं है. चुनाव का समय है. अखिलेश का जिक्र करते हुए डिंपल ने कहा '...भटकाने की ताकत बीजेपी के पास है. अब हमें ये बताना है कि हमने क्या काम किए हैं, और जाने वाली सरकार ने क्या काम किए हैं.
डिंपल ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ किसी भी तरह की टिप्पणी ठीक बात नहीं है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि दयाशंकर सिंह को बीजेपी का उपाध्यक्ष बना दिया गया. उन्होंने मायावती के लिए अपशब्द कहे थे.
उन्होंने मीडिया से सवाल करते हुए कहा कि उस समय भी इतना बढ़-चढ़ कर बात क्यों नहीं उठाई गई. मेरे और प्रियंका गांधी के खिलाफ भी बोला गया है. उस समय मीडिया वाले बात क्यों नहीं उठाते हैं? जब किसी बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ बोला जाता है, तभी ये बात क्यों उठती है.
उन्होंने मीडिया कर्मियों से कहा कि समाजवादी पार्टी ने महिला सुरक्षा की दिशा में कई अच्छे काम किए हैं. हमारे ऐतिहासिक कामों का अच्छा प्रचार किया जाना चाहिए. ये मीडिया की जिम्मेदारी बनती है. बता दें कि डिंपल यादव उत्तर प्रदेश की कन्नौज संसदीय सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद भी रह चुकी हैं.
एक निजी समाचार चैनल से बात करते हुए डिंपल ने सुषमा स्वराज पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उन्हें उस समय भी बोलना चाहिए था जब उनकी पार्टी (बीजेपी) के नेता ने मायावती के खिलाफ टिप्पणी की थी.