दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आजम खान के बचाव में डिंपल यादव ! कहा- 'छोटी-छोटी बातों में पड़ने की जरूरत नहीं, चुनाव का समय है' - छोटी बातों में क्या रखा है

जया प्रदा पर अभद्र टिप्पणी पर सपा सांसद डिंपल यादव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि इन छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर भी हमला बोला है. जानें क्या है पूरा मामला...

डिंपल यादव, जया प्रदा और आजम खान (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 17, 2019, 9:26 PM IST

Updated : Apr 17, 2019, 9:35 PM IST

नई दिल्ली: जया प्रदा पर अभद्र टिप्पणी के मामले में आजम खान पर चौतरफा हमले हो रहे हैं. हालांकि, इसी बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी आजम खान की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर भी हमला बोला.

आजम खान के बयान पर जवाब देते हुए डिंपल ने कहा कि इन छोटी-छोटी बातों में पड़ने की कोई जरूरत नहीं है. चुनाव का समय है. अखिलेश का जिक्र करते हुए डिंपल ने कहा '...भटकाने की ताकत बीजेपी के पास है. अब हमें ये बताना है कि हमने क्या काम किए हैं, और जाने वाली सरकार ने क्या काम किए हैं.

सपा सांसद डिंपल यादव का बयान

डिंपल ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ किसी भी तरह की टिप्पणी ठीक बात नहीं है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि दयाशंकर सिंह को बीजेपी का उपाध्यक्ष बना दिया गया. उन्होंने मायावती के लिए अपशब्द कहे थे.

उन्होंने मीडिया से सवाल करते हुए कहा कि उस समय भी इतना बढ़-चढ़ कर बात क्यों नहीं उठाई गई. मेरे और प्रियंका गांधी के खिलाफ भी बोला गया है. उस समय मीडिया वाले बात क्यों नहीं उठाते हैं? जब किसी बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ बोला जाता है, तभी ये बात क्यों उठती है.

उन्होंने मीडिया कर्मियों से कहा कि समाजवादी पार्टी ने महिला सुरक्षा की दिशा में कई अच्छे काम किए हैं. हमारे ऐतिहासिक कामों का अच्छा प्रचार किया जाना चाहिए. ये मीडिया की जिम्मेदारी बनती है. बता दें कि डिंपल यादव उत्तर प्रदेश की कन्नौज संसदीय सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद भी रह चुकी हैं.

एक निजी समाचार चैनल से बात करते हुए डिंपल ने सुषमा स्वराज पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उन्हें उस समय भी बोलना चाहिए था जब उनकी पार्टी (बीजेपी) के नेता ने मायावती के खिलाफ टिप्पणी की थी.

बता दें कि समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने शाहबाद की रैली में बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. इसके बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधा था. उन्होंने अखिलेश के पिता मुलायम सिंह यादव का आह्वान करते हुए 'चीरहरण' शब्द का प्रयोग किया था.

गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग ने जया प्रदा पर भद्दी टिप्पणी के मामले में आजम खान को 72 घंटों तक चुनाव प्रचार से प्रतिबंधित कर दिया है. आजम खान पर प्राथमिकी भी दर्ज करवाई गई है.

ये भी पढ़ें: आजम खान विवाद पर सुषमा बोलीं- मुलायम भाई, भीष्म की तरह मौन न साधें

बता दें कि सोमवार को कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन की थी. उन्हें लखनऊ सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. कांग्रेस ने लखनऊ सीट से आचार्य प्रमोद कृष्णम को उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में चुनाव काफी रोचक हो गया है.

ये भी पढ़ें: आजम की 'बदतमीजी' पर बरसीं जया, आजम बोले- नाम नहीं लिया

जया प्रदा ने भी आजम खान की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि उनका अब आजम खान से कोई रिश्ता नहीं है.

Last Updated : Apr 17, 2019, 9:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details