दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिलजीत दोसांझ ने आयकर जांच की खबरों का खंडन करने के लिए आईटी प्रमाणपत्र साझा किया - किसान आंदोलन

पंजाबी गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने अपने खिलाफ आयकर जांच होने की खबरों के बीच वित्त मंत्रालय का प्रमाणपत्र साझा करते हुए कहा कि इतनी नफरत मत फैलाइए. पढ़ें पूरी खबर...

Diljit Dosanjh Denies Reports of IT Raids, shows Finance Ministry Certification
दिलजीत दोसांझ ने आयकर जांच की खबरों का खंडन करने के लिए आईटी प्रमाणपत्र साझा किया

By

Published : Jan 4, 2021, 9:25 PM IST

मुंबई : किसान आंदोलन का समर्थन करने को लेकर आलोचना का सामना कर रहे दिलजीत दोसांझ ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने को लेकर प्रमाण दिया है. दरअसल, नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के प्रदर्शन का सक्रियता से समर्थन कर रहे हैं. इस तरह की खबरें थीं कि दोसांझ ने किसानों को एक करोड़ रुपये दान दिए हैं, जिसके बाद आयकर विभाग ने जांच शुरू की है.

इन खबरों के बीच सोमवार को अभिनेता ने ट्विटर पर वीडियो में कहा, 'इस तरह की खबर थी कि मेरी फाउंडेशन किसी नेता से जुड़ी है. बहुत अच्छे राजे. ऐसा करते रहिए, कोई फिक्र नहीं है. जितना जोर लगे, लगा लो. ऐसे लोगों का मकसद असली मुद्दों से भटकाना है. उनका यही काम है.'

उन्होंने पंजाबी में बोलते हुए वीडियो में कहा है, 'उम्मीद है कि कोई हल निकलेगा क्योंकि आज चार जनवरी है. मैंने हमेशा शांति की बात की है और शांति के लिए अपील की है. कभी कुछ भड़काऊ नहीं कहा.'

इससे पहले उन्होंने अफवाहों का खंडन करने के लिए 2019-20 के अपने आयकर रिटर्न पर मंत्रालय से मिले 'प्लेटिनम प्रमाणपत्र' को रविवार को ट्विटर पर साझा किया था.

प्रमाणपत्र में 36 वर्षीय गायक के देश निर्माण में योगदान को चिह्नित किया गया है.

उन्होंने पंजाबी में लिखा, 'यह मेरा प्लेटिनम प्रमाणपत्र है. ट्विटर पर बात करके कोई देशभक्त नहीं बन जाता. इसके लिए काम करना होता है.'

पढ़ें : विदेश में छुट्टी मनाने पर कंगना ने दिलजीत दोसांझ पर कसा तंज

दोसांझ ने पिछले महीने दिल्ली की सिंघू सीमा पर किसानों के प्रदर्शन में भाग लिया था.

(इनपुट - भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details