मुंबई : किसान आंदोलन का समर्थन करने को लेकर आलोचना का सामना कर रहे दिलजीत दोसांझ ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने को लेकर प्रमाण दिया है. दरअसल, नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के प्रदर्शन का सक्रियता से समर्थन कर रहे हैं. इस तरह की खबरें थीं कि दोसांझ ने किसानों को एक करोड़ रुपये दान दिए हैं, जिसके बाद आयकर विभाग ने जांच शुरू की है.
इन खबरों के बीच सोमवार को अभिनेता ने ट्विटर पर वीडियो में कहा, 'इस तरह की खबर थी कि मेरी फाउंडेशन किसी नेता से जुड़ी है. बहुत अच्छे राजे. ऐसा करते रहिए, कोई फिक्र नहीं है. जितना जोर लगे, लगा लो. ऐसे लोगों का मकसद असली मुद्दों से भटकाना है. उनका यही काम है.'
उन्होंने पंजाबी में बोलते हुए वीडियो में कहा है, 'उम्मीद है कि कोई हल निकलेगा क्योंकि आज चार जनवरी है. मैंने हमेशा शांति की बात की है और शांति के लिए अपील की है. कभी कुछ भड़काऊ नहीं कहा.'
इससे पहले उन्होंने अफवाहों का खंडन करने के लिए 2019-20 के अपने आयकर रिटर्न पर मंत्रालय से मिले 'प्लेटिनम प्रमाणपत्र' को रविवार को ट्विटर पर साझा किया था.